पौड़ीःसड़कों पर घूमने वाले गौवंश के संरक्षण और लोगों को रोजगार मुहैया करवाने के उद्देश्य से गाय के गोबर को व्यावसायिक रूप दिया जा रहा है. इसके लिए यूनिट की स्थापना की गई है. जिसके लिए 10 लाख रुपये की धनराशि खर्च की गई है. खर्च राशि में 6 लाख रुपए रीप परियोजना, 2 लाख समूह और 2 लाख का लोन शामिल है. महिलाओं के द्वारा योजना के अनुसार धूप, सांबरानी कप, गमले, दीये, मूर्तियां आदि तैयार की जा रही है. इससे महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी.
जिले पौड़ी के खिर्सू ब्लॉक के चमराड़ा में ग्रामीण उद्यम वेगवृद्धि परियोजना (रीप परियोजना) के तहत एक यूनिट को स्थापित किया गया है. जिसमें गाय के गोबर को व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल किया जाएगा. गाय के गोबर से घरों में इस्तेमाल होने वाली कई महत्वपूर्ण सामग्रियों को बनाया जा रहा है. भूमि स्वायत्त सहकारिता के तहत खिर्सू ब्लॉक के 14 गांवों के 70 स्वयं सहायता समूहों के 424 सदस्य इससे जुड़े हुए हैं.
मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गिरीश गुणवंत ने बताया कि विभाग ने गाय के गोबर से व्यावसायिक लाभ अर्जित करने की योजना बनाई है. इससे आवारा गायों का संरक्षण भी होगा. साथ ही समूहों की आजीविका भी बढ़ेगी.