बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न, जानें राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं - जीतन राम मांझी

Bharat Ratna To Karpoori Thakur: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने की घोषणा के साथ ही केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया जा रहा है. जीतन राम मांझी ने कहा कि इससे सभी पिछड़ी जातियों और जनजातियों का सम्मान बढ़ा है. कहा जा रहा था कि मोदी है तो मुमकिन है आज ये बात साबित हो गई. वहीं उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान, पशुपति पारस और मुकेश सहनी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले का स्वागत
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले का स्वागत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 1:24 PM IST

पटना: 24 जनवरी यानी कि आज जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती है. इस मौके पर राजधानी पटना में सभी दलों की तरफ से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सत्ताधारी जेडीयू का वेटनरी ग्राउंड में कार्यक्रम है तो आरजेडी एसके मेमोरियल हॉल में जयंती समारोह मना रही है. वहीं बीजेपी का वीर चंद पटेल पथ पर कार्यक्रम आयोजित है.

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का फैसला:लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सभी दल कर्पूरी ठाकुर के बहाने एक बड़े तबके को साधने की कोशिश में हैं. इसी बीच बीजेपी ने बड़ा दांव खेला और लंबे समय से उठ रही भारत रत्न की मांग को पूरा कर दिया गया. इसके बाद से मोदी सरकार की जमकर तारीफ हो रही है. एनडीए के घटक दल भी इसे भुनाने में लग गए हैं.

'पीएम मोदी ने बढ़ाया पिछड़ों का मान'- मांझी: हम पार्टी सुप्रीमो व बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि भारत सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करके केवल उनका सम्मान नहीं बढ़ाया है, बल्कि सभी पिछड़ी जातियों और जनजातियों का सम्मान बढ़ाया है.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी बात के लिए जाने जाते हैं. कहा जाता है कि मोदी है तो मुमकिन है, आज यह बात साबित हो गई है."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

'बहुत ही अच्छा फैसला'- उपेंद्र कुशवाहा: वहीं आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ये हम सभी के लिए, गरीबों और पिछड़ों के लिए लड़ने वालों के लिए ऐतिहासिक क्षण है. हम सभी इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं. बहुत ही अच्छा फैसला है.

"कर्पूरी ठाकुर इसके हकदार थे और हम लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. लेकिन भारत सरकार ने हमारी बात नहीं सुनी. अब पीएम नरेंद्र मोदी ने यह कर दिखाया है."- उपेंद्र कुशवाहा, आरएलजेडी अध्यक्ष

कर्पूरी ठाकुर के परिवारजनों ने बांटी मिठाइयां:बता दें कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती को उनके गांव में धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर उनके परिवार के सदस्यों ने मिठाइयां बांटी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश भी समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम जाकर भारत रत्न को याद करेंगे.

'देशवासियों की मांग को पीएम मोदी ने दिया सम्मान'- चिराग पासवान: वहीं एलजेपी (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न मिलने पर भारत सरकार और पीएम मोदी को आभार प्रकट करता हूं. लंबे समय से ना सिर्फ बिहारवासियों की बल्कि देशवासियों की ये मांग रही थी.

"लोगों की मांग थी कि कर्पूरी ठाकुर को जन सेवा में उनके योगदान के लिए भारत रत्न मिलना चाहिए. देशवासियों की उस मांग को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान देने का काम किया है."- चिराग पासवान, जमुई सांसद

पशुपति पारस की प्रतिक्रिया: वहींकेंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. इस फैसले के लिए बिहार और पूरे देश के लोग उनके आभारी हैं."

मुकेश सहनी ने भी किया फैसले का स्वागत: विकासशील इंसान पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भी पीएम मोदी के फैसले का स्वागत किया है. सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर मुकेश सहनी ने पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं समाजवाद के लिए संघर्षरत तथा अतिपिछड़ों, शोषितों, पीड़ितों, वंचितों की आवाज जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत उनकी 100वीं जयंती पर केंद्र सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला स्वागत योग्य है.

इसे भी पढ़ें-

'भारत रत्न' कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती आज, 'जननायक' के गांव जाएंगे CM नीतीश कुमार

कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा 'भारत रत्न', CM नीतीश बोले- 'वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई, प्रधानमंत्री को धन्यवाद'

नीतीश, लालू, मोदी कौन हैं कर्पूरी ठाकुर के अनुयायी? 24 जनवरी को अतिपिछड़ा वोट को साधने की तैयारी में तीनों दल

ABOUT THE AUTHOR

...view details