नालंदा:पूर्व केंद्रीय मंत्रीआरसीपी सिंहने अपनी पार्टी 'आप सबकी आवाज' के संगठन का विस्तार कर दिया है. उन्होंने 243 में से 162 विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. नालंदा के मुस्तफापुर गांव में पार्टी कार्यालय में स्थापना के डेढ़ महीने बाद ही उन्होंने प्रेस वार्ता कर अपनी पार्टी की नीति और रणनीति को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी तैयारियां शुरू हो चुकी है.
नीतीश की परेशानी बढ़ाएंगे आरसीपी: आप सबकी आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. वह हर हाल में बिहार में सत्ता परिवर्तन चाहते हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में समस्याओं का अंबार है. छात्र सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं, किसान राज्य सरकार की गलत नीति के कारण परेशान हैं. ऐसे में हमारी कोशिश है कि आम आदमी की आवाज बनें, इसके लिए हमने तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि 162 विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं और संगठन की ताकत को देखते हुए चुनावी रणनीति बनाई जाएगी.
'गठबंधन पर हम ओपन हैं': वहीं, गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम इस मामले में पूरी तरह से ओपन हैं. आरसीपी ने कहा कि हमें किसी के साथ भी गठबंधन से परहेज नहीं है. उन्होंने इस बात से भी इनकार नहीं किया कि वह आरजेडी के साथ गठबंधन करेंगे या नहीं? पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश सत्ता परिवर्तन करना है.
नीतीश पर साधा निशाना:बिहार की समस्याओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है. बिहार की छवि परीक्षाओं में पेपर लीक और अन्य धांधलियों से खराब हो रही है. हमारा प्रयास होगा कि बिहार को एक मजबूत और विकसित प्रदेश बनाया जाए. महिलाओं की यात्रा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों पर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को अब यात्रा के बजाय निर्णय लेकर सशक्तिकरण और रोजगार के मुद्दों पर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए अभी और प्रयास किए जाने की आवश्यकता है.
प्रशांत किशोर पर क्या बोले?: वहीं, प्रशांत किशोर के साथ आने की संभावना पर उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के बाद जो भी जुड़ना चाहेगा, उसका स्वागत किया जाएगा. ईवीएम विवाद पर सिंह ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है. चुनाव आयोग को इसे लेकर स्पष्टता और विश्वास बनाए रखना चाहिए.