राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकिता और नरपत ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम, दोनों ने किया जिला टॉप - RBSE 10TH RESULT 2024

Barmer Toppers in 10th Board, राजस्थान दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी हुआ. जिसमें बाड़मेर के किसान का बेटा और वन रेंजर की बेटी ने जिले में टॉप किया. मीडिया से बात करते हुए दोनों ने अपनी-अपनी तैयारी की जानकारी और आगे के लक्ष्यों के बारे में बात की. आप भी जानिए...

Rajasthan Board 10th Result
निकिता चौधरी और नरपत कुमार (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 10:26 PM IST

निकिता चौधरी और नरपत कुमार ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया. जिले का रिजल्ट 94.78 प्रतिशत रहा है. बाड़मेर की निकिता चौधरी और नरपत कुमार ने 99 फीसदी अंकों के साथ जिले में टॉप करके जिले का नाम रोशन किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद से ही सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.

निकिता का डॉक्टर बनने का सपना : दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थियों में जबरदस्त खुशी देखने को मिला. जिले में टॉप करने वाली निकिता चौधरी ने बताया कि वह रोजाना 6-8 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करती थी. निकिता ने ज्यादातर टेस्ट और शॉर्ट नोट्स पर काम किया और जिले में टॉप किया है. निकिता बताती हैं कि उनकी माता मगी देवी वन विभाग में रेंजर जबकि पिता धर्माराम व्याख्याता हैं. निकिता ने अपने सपने को लेकर बताते हुए कहा कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं.

पढ़ें :राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं का परीक्षा परिणाम, छात्राओं ने मारी बाजी - RBSE 10TH RESULT 2024

किसान के बेटे ने किया कमाल : इसी तरह किसान के बेटे नरपत कुमार ने भी दसवीं की परीक्षा में 99 फीसदी अंकों के साथ टॉप करके जिले का नाम रोशन किया है. उण्डू गांव निवासी नरपत कुमार सियोल बताते हैं कि बाड़मेर में हॉस्टल में रहकर उन्होंने रोजाना 8 से 10 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई की. इस सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता धन्नाराम किसान हैं और खेतीबाड़ी करते हैं. परिवार ने संघर्ष करके यहां तक पढ़ाया है. उन्होंने कहा कि आगे चलकर वह आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं.

99 फीसदी अंकों के साथ टॉप करने वाले नरपत कुमार और निकिता चौधरी का फूल-माला और साफा पहनकर स्वागत किया गया. परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद से उनके परिवारों में खुशी की लहर छा गई है. वहीं, रिजल्ट जारी होने के बाद से ही परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थियों को लगातार बधाइयां मिल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details