कोटा : कोटा के 131वें राष्ट्रीय दशहरा मेले के तहत आज शाम 7:30 बजे दशहरा मैदान में रावण दहन होगा. इसके लिए रावण, कुंभकरण और मेघनाथ दशहरा मैदान में आकर डट गए हैं. रावण 80 फीट ऊंचा 3D इफेक्ट वाला है, जबकि कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले 60-60 फीट के हैं. रावण को शुक्रवार देर रात ऊपर चढ़ाते समय हादसा भी हुआ था और वो करीब 40 फीट ऊंचाई से क्रेन का पट्टा टूटने के चलते गिर गया था. हालांकि, गनीमत रही कि रावण को चढ़ाने के लिए लकड़ियों के बनाए गए पेड़े पर ही वो गिरा, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.
वहीं, करीब 48 घंटे की मशक्कत के बाद रावण और उसका कुनबा आज दोपहर 1 बजे सीधे खड़े हो गए. दशहरा मैदान के विजय श्री रंगमंच के बाहर अहंकार के प्रतीक के रूप में डटकर खड़े हैं. उसमें आतिशबाजी भी लगाई जा रही है. दूसरी तरफ बुराई को पत्थर मारने की परंपरा के अनुसार स्थानीय लोग बड़ी संख्या में दशहरा मैदान पहुंच रहे हैं. ये अहंकार के प्रतीक रावण और उसके कुनबे पर पत्थर फेंक रहे हैं. हालांकि, यह पत्थर वहां पर खड़े पुलिस, होम गार्ड और अन्य सुरक्षा एजेंसी के जवानों के साथ-साथ नगर निगम के कार्मिकों और मजदूरों को भी लगने का खतरा बना है.