पटना:राजधानी पटना के मसौढ़ी गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम को लेकर तैयारी अब लगभग पूरी हो चुकी है. हर साल की तरह इस साल भी रावण दहन के कार्यक्रम को खास बनाने की सारी व्यवस्था कर ली गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्वी सिटी एसपी सुधीर कुमार मिश्रा एसडीएमष डीएसपी ने मसौढ़ी गांधी मैदान में पहुंचकर जायजा लिया. उन्होंने पदाधिकारी को हर हाल में शांतिपूर्वक रावण दहन कार्यक्रम करवाने और लोगों की सुरक्षा देने को निर्देश दिया है.
रावण दहन की तैयारी पूरी:वहीं रावण दहन कार्यक्रम के दौरान लोगों की सहायता के लिए यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है. रावण वध पर सीसीटीवी कैमरों, तीन नियंत्रण कक्ष एवं वाच टावर से गांधी मैदान व आसपास की निगरानी होगी. इस दौरान बाइक दस्ता लगातार भ्रमणशील रहेगा, क्यूआरटी भी सक्रिय रहेगी. त्रुटिहीन सुरक्षा व्यवस्था के लिए गांधी मैदान में अस्थायी नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहेगा. इससे सम्पूर्ण भीड़ की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.
"लोगों का गांधी मैदान में प्रवेश और निकास हर हाल में अवरोधमुक्त तथा सुगमतापूर्वक होना चाहिए. रावण वध के दौरान सभी द्वार खुला रहना चाहिए और मैदान खाली होने के बाद ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थान से प्रस्थान करेंगे."- सुधीर कुमार मिश्रा, सिटी पूर्वी एसपी, पटना
साढ़े चार बजे होगा रावण दहन: एसपी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अचूक सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए. साथ ही सभी बिंदुओं पर अपेक्षित ध्यान देते हुए समुचित कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करने को कहा गया है. हर हाल में 4:30 से 5:00 के बीच रावण दहन कार्यक्रम शुरू करके 5:15 बजे तक हर एक व्यक्ति गांधी मैदान परिसर को खाली कर दें. सभी प्रवेश एवं निकास गेट पर सभी प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त रखें.
'लोगों को नहीं होगी कोई परेशानी': पूर्वी सिटी एसपी ने कहा कि रावण वध कार्यक्रम देखने के लिए काफी बड़ी संख्या में लोग आते हैं, जिसमें बुजुर्ग, युवा, महिला एवं बच्चे भी शामिल होते हैं. सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पदाधिकारियों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है. प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण, बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था मानकों के अनुरूप रहनी चाहिए.