मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीतू पटवारी ने मोहन यादव को क्यों बताया शानदार आदमी, कहा-जितनी तारीफ करो उतना कम - JITU PATWARI TAUNT ON MOHAN YADAV

रतलाम में जीतू पटवारी ने मोहन यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने मंत्रियों को मध्य प्रदेश में लूट की खुली छूट दी है.

JITU PATWARI TAUNT ON MOHAN YADAV
जीतू पटवारी ने मोहन यादव पर कसा तंज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 1:46 PM IST

रतलाम: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम डॉ मोहन यादव पर जमकर जुबानी हमला बोला है. मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि "डॉ मोहन यादव शानदार आदमी हैं. जितनी तारीफ करो उतना कम है. वे हर बार 5 हजार करोड़ से कम का कर्ज नहीं लेते हैं. मंत्रियों को खुली छूट दे रखी है खूब लूटो मध्य प्रदेश को."

'मध्य प्रदेश में आया रामराज्य'

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि "मध्य प्रदेश में रामराज्य आ गया है क्योंकि यहां 55 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये एक कार में खुले पड़े रहते हैं लेकिन कोई भी हाथ लगाने भी नहीं है. एक महीना बीतने के बाद भी इस धनराशि का कोई मालिक सामने नहीं आया है."

जीतू पटवारी का रतलाम दौरा (ETV Bharat)

संविधान बचाओ रैली की तैयारी के निर्देश

रतलाम में शनिवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जीतू पटवारी शामिल हुए. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को महू में होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारी के निर्देश दिए.जीतू पटवारी ने कहा कि "सरकार एक महीने में सौरभ शर्मा जैसे आदमी को पकड़ नहीं पाई जबकि तीन-तीन जांच एजेंसी उसके पीछे लगी हुई हैं. इनसे ज्यादा भ्रष्टाचारी लोग संसार में कहीं नहीं हैं."

जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर 27 जनवरी को महू में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली में आने के लिए कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया. पटवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खुद अवसर दे रही है कि अब कुछ करो कांग्रेसी.

'कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर'

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को नीमच पहुंचे. जहां उन्होंने जिले की तीनों विधानसभा मनासा, जावद और नीमच में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर हो गया है, जिसका इलाज करना होगा नहीं तो हम सबको मरना होगा. मोहन यादव सरकार पर भी कई सवाल दागे. उन्होंने 27 जनवरी को महू में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details