रतलाम: जिले में राजस्व विभाग के एक बाबू पर आरोप है कि वह 15 हजार की रिश्वत ले रहा था. उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा है. मामला नामली कस्बे का है, जहां पदस्थ तहसीलदार के रीडर प्रकाश पलासिया ने एक युवक से जमीन नामांतरण (ट्रांसफर) के लिए रुपये मांगे थे. दरअसल, फरियादी गणपत ने जमीन के फर्जी नामांतरण के लिए नामली टप्पा तहसील में आवेदन दिया था. नामांतरण रुकवाने के लिए आरोपी बाबू ने गणपत से 50 हजार रुपयों की मांग की थी.
रतलाम में राजस्व विभाग का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया, लोकायुक्त टीम ने ऐसे बनाया था ट्रैप - RATLAM CLERK CAUGHT TAKING BRIBE
रतलाम में जमीन ट्रांसफर करवाने के लिए 15 हजार की रिश्वत लेने का तहसील के बाबू पर आरोप. उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को पकड़ा.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 2, 2025, 10:18 PM IST
फरियादी गणपत ने आरोप लगाते हुए बताया कि "उसकी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवा कर एक शख्स फर्जी नामांतरण करवा रहा था. जिसे रोकने के लिए तहसीलदार के बाबू प्रकाश पलासिया ने 50 हजार रुपयों की मांग की थी. 40 हजार में बात तय हो गई थी. पहली बार में 5000 रुपये वह ले भी चुका था. दूसरी बार में 15 हजार रुपये लेते हुए उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया."
- रीवा में लोकायुक्त का कड़ा प्रहार, 50 हजार रुपए के साथ लेखपाल गिरफ्तार
- जमीन नामांतरण में घूस लेकर नप गए हल्का पटवारी, टीकमगढ़ में लोकायुक्त ने किया ट्रैप
लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा
लोकायुक्त पुलिस केजांच अधिकारी दीपक सेजवार ने बताया कि "आवेदक गणपत ने 27 दिसंबर 2024 को तहसील के बाबू द्वारा मांगे जा रहे रुपयों के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद फरियादी की शिकायत पर ऑडियो की तस्दीक कर पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया था. टीम ने आवेदक द्वारा बाबू प्रकाश पलासियो को 15 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया. आरोपी के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार अधिनियम के तरह एफआईआर करके पूछताछ की जा रही है."