रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में सोमवार दोपहर के बाद आई आंधी और बारिश ने जिला निर्वाचन और प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी. तेज आंधी और तूफान में आर्ट एंड साइंस कॉलेज में स्ट्रांग रूम के बाहर बनाए गए अस्थाई मतदान सामग्री वितरण व जमा केंद्र के टेंट उखड़ गए. मतदान करवाकर रात में लौटे मतदान दल जब आर्ट एंड साइंस कॉलेज पहुंचे तो सब कुछ हवा से तहस नहस हो चुका था. इस वजह से मतदान कर्मी देर रात करीब 3 बजे तक सामग्री जमा करवाने में परेशान होते रहे.
तेज आंधी की वजह से उखड़ गए टेंट और तंबू
मौसम विभाग के तीन दिन बारिश और तेज आंधी चलने के अलर्ट के बावजूद खुले मैदान में ही सामग्री वितरण और जमा करने के लिए टेंट और तंबू लगाए गए थे. जिसका नतीजा यह हुआ कि सोमवार शाम आई तेज आंधी और बारिश ने प्रशासन की सारी व्यवस्था बिगाड़ दी. गौरतलब है कि रतलाम के आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में ही स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण व जमा और मतगणना केंद्र बनाया गया है. सामग्री वितरण व जमा करने के लिए खुले मैदान में टेंट लगाए गए थे. जहां कल दोपहर में अचानक से मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई. शाम होते-होते तेज आंधी की वजह से सारे टेंट और तंबू उखड़ गए.