रतलाम: सैलाना विधायक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कई विवादों के बाद अब झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडिया को जमानत नहीं मिल रही है, जिसके बाद विधायक समर्थकों ने जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी है. बताया जा रहा है कि बिना अनुमति महाआंदोलन करने पहुंचे विधायक कमलेश्वर डोडियार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन 3 दिन बाद भी विधायक को जमानत नहीं मिल सकी है. शुक्रवार देर रात तक कलेक्ट्रेट में डटे विधायक के समर्थकों ने शनिवार को जमानत नहीं मिलने पर जेल भरो आंदोलन करने और मौन धरना देने की चेतावनी दी है.
जमानत आवेदन नहीं लेने का आरोप
इस मामले में भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक समर्थकों ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन के अधिकारी जानबूझकर उनका जमानत आवेदन नहीं ले रहे हैं. भारतीय आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंदू मईड़ा और सैलाना विधायक के वकील ने बताया, "उनके द्वारा जमानत आवेदन तैयार कर रतलाम शहर एसडीएम की कोर्ट में पेश करने का प्रयास 2 दिनों से किया जा रहा है. लेकिन जिला प्रशासन विधायक की जमानत नहीं होने दे रहा है." विधायक के समर्थको ने बताया कि उनका आवेदन लेने के लिए कोई अधिकारी मौजूद ही नहीं है.