मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम के सैलाना एमएलए पर एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप, बंगाली डॉक्टर ने कहा रंगदारी मांग रहे विधायक - MLA demanding Rs 1 crore

Sailana MLA Accused Demanding Extortion : रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट से विधायक कमलेश्वर डोडियार पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. बाजना क्षेत्र के एक बंगाली डॉक्टर ने यह आरोप लगाए हैं.

sailana MLA kamleshwar dodiyar
सैलाना एमएलए पर एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 6:34 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 10:21 PM IST

रतलाम के सैलाना एमएलए पर एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप

रतलाम। जिले की सैलाना विधानसभा सीट से विधायक कमलेश्वर डोडियार एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार सुर्खियों का कारण उनका कोई अलग अंदाज नहीं बल्कि एक बंगाली डॉक्टर ने उन पर एक करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने के आरोप लगाए हैं. जिस पर उन्होंने अपनी सफाई भी दी है. आपको बता दें कि इसके पूर्व वे बाइक से विधानसभा का सफर और लाखों रूपये की गाड़ी खरीदने को लेकर चर्चा में थे.

शिकायतें मिलने पर गए थे मेडिकल स्टोर

रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट से विधायक कमलेश्वर डोडियार शुक्रवार को बाजना में एक डॉक्टर के यहां पहुंचे. यहां कार्रवाई के लिए अधिकारियों को मौके पर बुलाया. विधायक का कहना है कि उन्हें कई शिकायतें मिली थीं इसलिए वे वहां गए थे. मेडिकल दुकान की आड़ में वहां एबॉर्शन जैसे कई अवैध काम होते हैं. बिना किसी डिग्री के डॉक्टर इलाज करता है. उसके पास कोई भी डिग्री नहीं है. ऐसे गलत काम करने वालों को मैं अपने क्षेत्र में नहीं रहने दूंगा. इधर मेडिकल स्टोर संचालक बंगाली डॉक्टर तपन राय ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि विधायक ने उससे एक करोड़ रुपये मांगे.

बंगाली डॉक्टर ने जारी किया वीडियो

बाजना में जिस डॉक्टर तपन राय के यहां कमलेश्वर डोडियार गए थे,उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि विधायक डोडियार ने उन्हें 19 तारीख को उनके बंगले पर बुलाया था. वह अपने अंकल को भी साथ लेकर गए थे, परंतु वहां पर उनको बाहर खड़ा करवा दिया. मेरी भी तलाशी लेकर मोबाइल बाहर रखवा दिए गए थे. इसके पश्चात मेरी डिग्री और मेडिकल स्टोर आदि के बारे में बातचीत की. उन्होंने मुझसे पूछा कितना कर सकते हो और इशारे में मुझे कुछ मांग की. बाद में बोला कि यदि एक करोड़ रुपये दोगे तो तुम्हें यहां पर रहने दूंगा. इसके बाद शुक्रवार को विधायक मेरे क्लीनिक और मेडिकल पर आए और लगभग 3 घंटे तक यहां पर बैठे रहे.

ये भी पढ़ें:

Gadkari Extortion Case: गडकरी रंगदारी मामले के आरोपी ने नागपुर जेल में लोहे का तार निगला

Bhind Viral Video: युवक को महंगी पड़ी रंगदारी! कंडक्टर और यात्री पर उठाया हाथ तो बस स्टाफ ने सरेराह सिखाया सबक..

20 लाख लेकर आया था फर्जी डॉक्टर

इस मामले में विधायक कमलेश्वर डोडियार का कहना है कि आरोप तो पिछले 15 सालों से उन पर लग रहे हैं. रही बात पैसे मांगने की तो उन्होंने कहा की वह व्यक्ति खुद मेरे पास 20 लाख लेकर आया था. मैंने उससे कहा था की अगर वह एक करोड़ भी देगा तो भी अवैध काम नहीं करने दूंगा. बहुत ही अवैध तरीके से फर्जी डॉक्टर यहां पर काम कर रहा है और उसको रोकना जरूरी है. मैं बजाना और अन्य क्षेत्र के सभी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करवाऊंगा इसलिए वहां पर गया था.

Last Updated : Feb 24, 2024, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details