रतलाम: भारतीय डाक विभाग अब केवल अपनों तक चिट्ठी और डाक पहुंचने का माध्यम नहीं रहा है, बल्कि बैंकिंग, इंश्योरेंस, आधार जैसी अन्य सुविधाएं देशवासियों तक उचित मूल्य में पहुंचाने वाला संस्थान बन गया है. रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है और डाक विभाग बहनों की राखियां भाइयों तक पहुंचाने के लिए विशेष राखी लिफाफे जारी कर रहा है. समय पर रखी पहुंचने के लिए डाक विभाग ने छुट्टी के दिन भी डाक डिलीवर करने की योजना बनाई है. डाक विभाग ने वाटर प्रूफ बॉक्स व लिफाफे की नई व्यवस्था शुरू की है.
रक्षाबंधन पर डाक विभाग का खास तोहफा
डाक विभाग में ऐसी दर्जन भर योजनाएं मौजूद हैं. जिनका प्रयोग रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई और बहन एक दूसरे को उपहार देने में कर सकते हैं. कई बार भाई या बहन के मन में यह सवाल बना रहता है कि इस रक्षाबंधन पर मैं अपने बहन या भाई को क्या गिफ्ट करूं?. आइए जानते हैं डाक विभाग की कौन सी ऐसी योजनाएं हैं. जिन्हें हम उपहार स्वरूप अपने भाई या बहन को दे सकते हैं.
अपनी बहन और परिवार को दें स्वास्थ्य रक्षा का उपहार
रतलाम मुख्य डाकघर के अधीक्षक राजेश कुमावत ने ईटीवी भारत को बताया कि "रक्षाबंधन के अवसर पर भाई और बहन एक दूसरे को डाक विभाग की योजनाओं का लाभ उपहार के रूप में दे सकते हैं. भारतीय डाक विभाग द्वारा आदित्य बिड़ला स्वास्थ्य बीमा के साथ करार कर सामूहिक दुर्घटना बीमा स्कीम की शुरुआत की है. डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाता धारक इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. इसमें अलग-अलग तीन एकल वार्षिक प्रीमियम पर बीमा धारक को 5 लाख रुपये से 15 लाख रुपए तक की बीमा राशि प्राप्त होगी. डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा संचालित एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मात्र 1.5 से 2 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से 10 से 15 लाख का एक्सीडेंटल बीमा कवर मिलता है. वहीं, दुर्घटना होने पर इलाज हेतु भी 1 लाख रुपए तक प्राप्त होते हैं. जिसकी प्रीमियम- 555 रू और 755 रू देकर 10 लाख एवं 15 लाख तक का बीमा कवरेज मिलता है."