मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर डाकघर का बहनों के लिए स्पेशल तोहफा, इन स्कीमों से होगा फायदा ही फायदा - ratlam postal department gift - RATLAM POSTAL DEPARTMENT GIFT

भारतीय डाक विभाग ने रक्षा बंधन को स्पेशल बनाने के लिए खास लिफाफा तैयार किया है. बहनों और भाइयों के प्यार को सपोर्ट देने के लिए डाक विभाग ने बहुत सी स्कीमें बनाई हैं. भाई-बहन इन स्कीमों का लाभ दिलाकर एक-दूसरे को खुशियां दे सकते हैं.

RATLAM POSTAL DEPARTMENT GIFT
रक्षाबंधन पर डाक विभाग का बहनों को स्पेशल प्यार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 7:23 AM IST

रतलाम: भारतीय डाक विभाग अब केवल अपनों तक चिट्ठी और डाक पहुंचने का माध्यम नहीं रहा है, बल्कि बैंकिंग, इंश्योरेंस, आधार जैसी अन्य सुविधाएं देशवासियों तक उचित मूल्य में पहुंचाने वाला संस्थान बन गया है. रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है और डाक विभाग बहनों की राखियां भाइयों तक पहुंचाने के लिए विशेष राखी लिफाफे जारी कर रहा है. समय पर रखी पहुंचने के लिए डाक विभाग ने छुट्टी के दिन भी डाक डिलीवर करने की योजना बनाई है. डाक विभाग ने वाटर प्रूफ बॉक्स व लिफाफे की नई व्यवस्था शुरू की है.

बहन और भाई रक्षाबंधन पर ये स्कीमों का लभा कर सकते हैं गिफ्ट (ETV Bharat)

रक्षाबंधन पर डाक विभाग का खास तोहफा

डाक विभाग में ऐसी दर्जन भर योजनाएं मौजूद हैं. जिनका प्रयोग रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई और बहन एक दूसरे को उपहार देने में कर सकते हैं. कई बार भाई या बहन के मन में यह सवाल बना रहता है कि इस रक्षाबंधन पर मैं अपने बहन या भाई को क्या गिफ्ट करूं?. आइए जानते हैं डाक विभाग की कौन सी ऐसी योजनाएं हैं. जिन्हें हम उपहार स्वरूप अपने भाई या बहन को दे सकते हैं.

अपनी बहन और परिवार को दें स्वास्थ्य रक्षा का उपहार

रतलाम मुख्य डाकघर के अधीक्षक राजेश कुमावत ने ईटीवी भारत को बताया कि "रक्षाबंधन के अवसर पर भाई और बहन एक दूसरे को डाक विभाग की योजनाओं का लाभ उपहार के रूप में दे सकते हैं. भारतीय डाक विभाग द्वारा आदित्य बिड़ला स्वास्थ्य बीमा के साथ करार कर सामूहिक दुर्घटना बीमा स्कीम की शुरुआत की है. डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाता धारक इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. इसमें अलग-अलग तीन एकल वार्षिक प्रीमियम पर बीमा धारक को 5 लाख रुपये से 15 लाख रुपए तक की बीमा राशि प्राप्त होगी. डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा संचालित एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मात्र 1.5 से 2 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से 10 से 15 लाख का एक्सीडेंटल बीमा कवर मिलता है. वहीं, दुर्घटना होने पर इलाज हेतु भी 1 लाख रुपए तक प्राप्त होते हैं. जिसकी प्रीमियम- 555 रू और 755 रू देकर 10 लाख एवं 15 लाख तक का बीमा कवरेज मिलता है."

यहां पढ़ें...

डाक टिकटों में समाई मालवा-निमाड़ की समृद्ध विरासत, मशहूर हस्तियों के साथ ऐतिहासिक धरोहरों को मिला स्थान

आपकी चिट्ठी पर होगी आपकी तस्वीर, यादगार फोटो लगवाने के लिए खर्च करने होंगे इतने पैसे

भाई और बहन एक दूसरे के नाम से जारी करवा सकते हैं डाक टिकिट

माय स्टांप योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने प्रियजन का फोटो लगा डाक टिकट जारी करवा सकते हैं. इसके लिए मुख्य डाकघर पहुंचकर एक फॉर्म भरना होता है और 350 रुपए में रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई और बहन के नाम का डाक टिकट जारी करवा सकते हैं. इसके अलावा रक्षाबंधन के शगुन के तौर पर 10 वर्ष से कम उम्र की कन्याओं का सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अकाउंट खुलवा सकते हैं. वहीं, डाकघर पीएफ योजना का लाभ भी अपनी बहन या भांजे भांजे को दिलवा सकते हैं. डाकघर के जीवन बीमा योजना, आरडी सेविंग स्कीम जैसी योजना का लाभ उपहार के रूप में दिया जा सकता है. डाक विभाग ने बारिश में राखी गीली न हो जाए इसलिए वाटर प्रूफ बॉक्स व लिफाफे का नई व्यवस्था शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details