रतलाम: औद्योगिक थाना क्षेत्र के आईटीआई परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. थाने में शिकायत दर्ज नहीं किए जाने से युवक नाराज हो गया और हाई टेंशन लाइन के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और आईटीआई के अधिकारियों ने विद्युत सप्लाई बंद करवा दी. अन्यथा युवक हादसे का शिकार हो सकता था. पुलिस ने युवक को समझाइश देकर नीचे उतारा. जिसके बाद युवक और उसकी पत्नी की शिकायत थाने पर दर्ज की गई. युवक का आरोप था कि थाने में उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. उल्टा पुलिस कर्मियों ने उसे ही डांट फटकार कर थाने से बाहर भगा दिया.
हाईटेंशन लाइन के ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक
ट्रांसफार्मर पर चढ़ने वाला युवक लकड़ी के कारखाने पर काम करता है. जहां उसके साथ काम करने वाले भारत धाकड़ से उसका विवाद हो गया. युवक ने अपनी पत्नी के साथ औद्योगिक थाने पर पहुंचा था. जहां उसने भारत धाकड़ पर पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करने का आवेदन दिया, लेकिन शिकायत लिखे जाने में हो रहे विलंब से नाराज होकर उसने हंगामा खड़ा कर दिया और हाईटेंशन लाइन के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया.
यहां पढ़ें... |