रतलाम:मध्य प्रदेश की रतलामपुलिस इन दिनों जिले के कबाड़खानों की सघन चेकिंग अभियान में जुटी हुई है. हर थाना क्षेत्र की टीम कबाड़खानों में जाकर वहां पड़े सामान की जांच कर रही है. दरअसल, इस अभियान की वजह, जिले में लगातार हो रही चोरी और चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त है. रतलाम एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में यह अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कबाड़खानों में रखे सामान की जांच के साथ ही कबाड़खाना संचालकों को खरीदे और बेचे गए सामान का रजिस्टर मेंटेन करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सामग्री नहीं रखने के निर्देश दिए गए हैं.
100 से अधिक कबाड़खानों की हो चुकी है जांच
गौरतलब है कि छोटी-मोटी चोरी से लेकर वाहनों की चोरी के मामलों में चोरी का सामान अक्सर कबाड़ में बेच दिया जाता है. इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रतलाम पुलिस ने विशेष अभियान चला कर जिले में चल रही कबाड़ की दुकानों का डाटा तैयार किया है. सभी प्रमुख कबाड़खाना संचालकों की मीटिंग लेकर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाइश दी है कि वह चोरी का माल नहीं खरीदें. वहीं, ज्वलनशील, विस्फोटक अथवा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सामान की खरीदारी और स्टोरेज में भी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. इस अभियान के अंतर्गत अभी तक 100 से अधिक कबाड़ खानों का निरीक्षण किया गया जा चुका है.