रतलाम।मंगलवार को मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में आए भाजपा के प्रदेश सरकार नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हरियाणा में जेजेपी से गठबंधन टूटने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ''जेजेपी हरियाणा में कुछ इस तरह के कार्य कर रही थी जिससे हमारी सरकार की छवि खराब हो रही थी. इसलिए हम सभी ने निर्णय लिया और जेजीपी से नाता तोड़ लिया.'' वहीं लगातार भाजपा में शामिल हो रहे कांग्रेसियों से किसे तकलीफ होगी इस पर भी खुलकर बात की.
तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी
बता दें कि नीमच से लौटते वक्त कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को रतलाम जिले के सालाखेड़ी में रुके थे. जहां स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. उन्होंने मीडिया से भी बात की और कई प्रश्नों के बेबाक अंदाज में जवाब भी दिए. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि ''यदि पांच बची हुई सीटों में से किसी पर पार्टी उन्हें प्रत्याशी घोषित करती है तो वो जैसा पार्टी का निर्देश होगा वैसा करेंगे.''उन्होंने तीसरी मर्तबा पीएम मोदी को देश का पीएम बताते हुए कहा कि, ''गरीब तबके का एक सबसे बड़ा वोट बैंक हमारे पास है, तो आश्चर्य वाली कोई बात नही हैं कि इस बार 400 के भी पार हो जाएं.''
Also Read: |