मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी को प्रेमी की बाहों में देख पति बना हैवान, दिया इस खौफनाक घटना को अंजाम - RATLAM MURDER CASE

रतलाम में एक पति पर पत्नी के प्रेमी की हत्या का आरोप लगा है. पति ने अपने मित्रों के साथ घटना को अंजाम दिया.

RATLAM MURDER NEWS
हत्या के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 4:47 PM IST

रतलाम: 2 दिन पूर्व कनेरी रोड पर मिले युवक के शव मामले का दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने खुलासा किया है. मामला अवैध संबंध के शक में हत्या का निकला है. दरअसल, आरोप है कि पत्नी से अवैध संबंध की शंका में पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी थी और हत्या को दुर्घटना बताने के लिए आरोपियों ने युवक को मरणासन्न हालत में कनेरी रोड के पास स्थित स्कूल की दीवार के पास छोड़ दिया था. डीडी नगर थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में सुनील गणावा को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी पति और हत्या में सहयोग करने वाले शेष 2 दोस्तों की तलाश पुलिस कर रही है.

अवैध प्रेम संबंध में युवक की हत्या

दरअसल, 2 दिन पूर्व दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में कनेरी रोड के पास एक युवक का शव मिला था. जिसकी पहचान भरत भाबर निवासी जैतपाड़ा के रूप में हुई थी. पुलिस ने जब मामला दर्ज कर जांच की, तब मृतक भरत की अंतिम लोकेशन ग्राम तितरी स्थित एक कॉटेज पर पाई गई. वहीं, परिजन के बयानों से भी यह जानकारी मिली कि कॉटेज पर काम करने वाले आरोपी की दूसरी पत्नी से भरत के प्रेम संबंध थे.

पत्नी को प्रेमी की बाहों में देख पति बना हैवान (ETV Bharat)

पुलिस ने मामले का किया खुलासा

थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतियाने बताया, "पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि घटना की रात आरोपी पति अपने माता-पिता के घर गया था. जब वह रात में लौटा तो उसकी पत्नी के साथ भरत कमरे में मौजूद था. आरोपी यह देख कमरे का दरवाजा बाहर से बन्द कर दिया और अपने दोस्त सुनिल गणावा, ईश्वर और राहुल को फोन कर तितरी कॉटेज पर बुलाया. इसके बाद उसने भरत भाभर की हत्या की योजना बनाई.

इसी दौरान भरत ने घबराकर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद आरोपियों ने दरवाजे के पास दीवार खोदकर कमरे से भरत को बाहर निकाल कर गेती के हत्थे और पीवीसी पाईप से बुरी तरह पीटा, जिसमें वह अधमरा हो गया. मामला दुर्घटना का लगे इसके लिए आरोपियों ने भरत को उसी की मोटरसाइकिल पर बैठा कर कनेरी रोड पर पहुंचकर स्कूल की दीवार के पास छोड़ दिया था. इस मामले में सुनील गणावा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी पति और अन्य 2 आरोपी अभी फरार हैं. जिनकी तलाश में दीनदयाल नगर थाना पुलिस जुटी हुई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details