रतलाम: 2 दिन पूर्व कनेरी रोड पर मिले युवक के शव मामले का दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने खुलासा किया है. मामला अवैध संबंध के शक में हत्या का निकला है. दरअसल, आरोप है कि पत्नी से अवैध संबंध की शंका में पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी थी और हत्या को दुर्घटना बताने के लिए आरोपियों ने युवक को मरणासन्न हालत में कनेरी रोड के पास स्थित स्कूल की दीवार के पास छोड़ दिया था. डीडी नगर थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में सुनील गणावा को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी पति और हत्या में सहयोग करने वाले शेष 2 दोस्तों की तलाश पुलिस कर रही है.
अवैध प्रेम संबंध में युवक की हत्या
दरअसल, 2 दिन पूर्व दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में कनेरी रोड के पास एक युवक का शव मिला था. जिसकी पहचान भरत भाबर निवासी जैतपाड़ा के रूप में हुई थी. पुलिस ने जब मामला दर्ज कर जांच की, तब मृतक भरत की अंतिम लोकेशन ग्राम तितरी स्थित एक कॉटेज पर पाई गई. वहीं, परिजन के बयानों से भी यह जानकारी मिली कि कॉटेज पर काम करने वाले आरोपी की दूसरी पत्नी से भरत के प्रेम संबंध थे.