रतलाम:तलाम में शनिवार रात गणेश प्रतिमा के जुलूस पर हुए पथराव के बाद हुए उपद्रव व तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने 13 नामजद सहित कुल 100 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में भी लिया है. वहीं, पुलिस मोचीपुरा क्षेत्र में हुई पथराव की घटना की भी जांच कर रही है. इसके लिए क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी और लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
एसपी ने शांति बनाए रखी की अपील
स्टेशन रोड थाना पुलिस द्वारा पथराव के मामले पर शिकायत दर्ज करने के बावजूद आक्रोशित लोगों की भीड़ हाथीखाना क्षेत्र में पहुंची थी. जहां लखन रजवानिया सहित 13 नामजद बदमाशों ने भीड़ को आक्रोशित करने और वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद पुलिस ने तोड़फोड़ के 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया की गड़बड़ी करने वाले हर बदमाश को चिन्हित कर पकड़ा जाएगा. उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द के साथ आने वाले त्योहार मनाने की अपील की है.
गणेश जुलूस पर पथराव के बाद आक्रोशित हुई भीड़
गौरतलब है कि गणेश प्रतिमा के जुलूस पर मोचीपुरा क्षेत्र में हुए कथित पथराव के बाद कई युवक स्टेशन रोड थाने पर पहुंचे थे. जहां आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव करते हुए चक्काजाम भी कर दिया था. स्टेशन रोड पुलिस ने जुलूस पर हुए पथराव के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी और पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन समाप्त कर अपने घर लौट जाने की समझाइश दी थी, लेकिन थाने से प्रदर्शन समाप्त कर लौटते समय कुछ युवकों ने हाथीखाना क्षेत्र में समुदाय विशेष के घरों के बाहर नारेबाजी करते हुए कई वाहनों में तोड़फोड़ की और कुछ घरों पर पत्थर भी फेंके.