रतलाम। मध्य प्रदेश में मॉनसून दस्तक दे चुका है. मॉनसून की शुरुआत के साथ ही खरीफ की फसलों की बुवाई का कार्य भी शुरू होने ही वाला है. कई क्षेत्रों में प्री मॉनसून की अच्छी बारिश देखकर कई किसान जल्दबाजी में बुवाई का कार्य कर देते हैं. खासकर सोयाबीन की बुवाई किसान कम नमी में कर देते हैं. जिससे उनका महंगे दामों पर खरीदा हुआ बीज खराब हो जाता है.
खरीफ फसल की बोवनी से पहले इन बातों का रखें ध्यान
कृषि विभाग और कृषि वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार कृषक भाइयों को खेत में पर्याप्त नमी हो जाने के बाद ही सोयाबीन सहित अन्य खरीफ की फसलों की बुवाई करनी चाहिए. कई बार शुरुआती मॉनसून की मूसलाधार बारिश में किसानों को लगता है कि अच्छी बरसात हो गई है, लेकिन खेत में नीचे की मिट्टी की सतह सूखी ही रहती है. किसान भाई क्षेत्र में 3 से 4 इंच बारिश हो जाने अथवा खेत की जमीन 4 से 5 इंच तक नमी युक्त हो जाने पर ही खरीफ की फसलों की बुवाई करें.
कैसे जाने खेत में नमी बुवाई के लायक है या नहीं
महंगे दाम पर खरीदे गए बीज को सड़ने से बचाने के लिए किसान खेत पर पहुंचकर नमी का परीक्षण स्वयं कर सकते हैं. खेत के अलग-अलग हिस्सों में गड्ढा खोदकर चार से पांच इंच तक मिट्टी की नमी चेक की जा सकती है. जिले के ही एक प्रगतिशील किसान बालकृष्ण कुमावत अपने खेत पर मिट्टी की नमी का परीक्षण कर बताते हैं कि किसान भाई खेत के अलग-अलग हिस्सों में घूम कर 5 इंच का हाथ से गड्ढा कर नमी का परीक्षण करें.