रतलाम: आलोट में ईओडब्ल्यू की टीम ने मनरेगा के सहायक लेखा अधिकारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने मौके से 15 हजार रुपए बरामद किए हैं. गिरफ्तार अधिकारी का नाम मनीष लालावत बताया जा रहा है. आरोप है कि मनीष लालावत ने मनरेगा के अंतर्गत फलोद्यान योजना के बिल पास करने के लिए सरपंच से ₹30 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था. सरपंच की शिकायत पर मनरेगा के सहायक लेखा अधिकारी को ईओडब्ल्यू की टीम ने रंगे हाथों दबोचा है.
रिश्वत लेने के आरोप में अधिकारी गिरफ्तार
दरअसल, आलोट जनपद के लूनी गांव के सरपंच से मनरेगा के सहायक लेखा अधिकारी ने बिल पास करने के नाम पर ₹30 हजार की रिश्वत की मांग की थी. जिससे परेशान सरपंच सत्यनारायण बोडाना ने मामले की शिकायत उज्जैन ईओडब्ल्यू में की. जांच में शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार को ईओडब्ल्यू ने केमिकल में लगे 15 हजार रुपए लेकर सरपंच को अधिकारी मनीष लालावत के पास भेजा.