मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम टू मुंबई ड्रग्स तस्करी, 4 आरोपी गिरफ्त में, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे - Ratlam Drug Smuggling - RATLAM DRUG SMUGGLING

रतलाम से बड़े शहरों में ड्रग्स की सप्लाई हो रही है. पुलिस में 3 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त कर 4 आरोपियों को पकड़ा है.

Ratlam Drug Smuggling
रतलाम में नशे के सौदागर गिरफ्त में (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 1:01 PM IST

रतलाम।रतलाम पुलिस ने एक बार फिर से नशे के कारोबार पर बड़ी चोट की है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 करोड़ रुपए कीमत की एमडी ड्रग्स जब्त की है. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये ड्रग्स रतलाम से मुंबई ले जा रहे थे. ये भी खुलासा हुआ कि रतलाम से मुंबई और बड़े शहरों में ड्रग्स सप्लाई के लिए बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है.

रसूखदारों की महफिल में एमडी ड्रग्स का चलन

रतलाम पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी जुटा रही है. बता दें कि रतलाम जिले में एमडी ड्रग्स का अवैध कारोबार तेजी से फलफूल रहा है. यह एक तरह का सिंथेटिक ड्रग्स होता है, जिसे केमिकल मिलाकर बनाया जाता है. नशे के इन सौदागरों का मुख्य टारगेट कॉलेज और स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट होते हैं, जो क्षणिक आनंद के लिए नशे की लत का शिकार हो रहे हैं. अब तो छोटी-मोटी पार्टियों से लेकर रसूखदारों की महफिल में भी एमडी ड्रग्स का चलन बढ़ा है.

रतलाम एसपी अमित कुमार (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

फिल्म 'रईस' देखकर करने लगे ड्रग्स की तस्करी, सुनिए- इंदौर के गांजा तस्कर शाहरुख खान की जुबानी

शिवपुरी में ड्रग्स माफियाओं पर सिंधिया का प्रहार, पुलिस एक्शन में 6 करोड़ के ड्रग्स जब्त

छोटे शहरों में भी ड्रग्स तस्करों का नेटवर्क

यही वजह है कि एमडी ड्रग्स की डिमांड बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों में भी तेजी से बढ़ रही है. बीते 1 वर्ष में पुलिस ने एमडी ड्रग्स के कारोबार पर शिकंजा भी कसा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने ताल थाना क्षेत्र के यात्री प्रतीक्षालय से एमडी ड्रग्स के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये ड्रग्स नागदा जंक्शन से मुंबई ले जाने की तैयारी में आरोपी थे. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर यह पता लगाने में जुटी है कि ड्रग्स किसने बेची है और कौन इसका खरीदार है. रतलाम एसपी अमित कुमार के अनुसार "नशे का यह कारोबार पुलिस की रडार पर था. सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की."

ABOUT THE AUTHOR

...view details