रतलाम। गोल्ड के लिए मशहूर रतलाम में यदि आप सोना या चांदी खरीदने जा रहे हैं तो 13 मई को होने वाले मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. ऐसा करने पर 13 मई के बाद आगामी 20 दिनों तक रतलाम सराफा एसोसिएशन की तरफ से 10 ग्राम सोने की खरीद पर 350 रुपए और 1 किलो चांदी की खरीदी पर 600 रुपए का विशेष डिस्काउंट मिलेगा. जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए किया जा रहे नवाचार में सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन के साथ हुई चर्चा के बाद इस अनोखे डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की गई है. यही नहीं अरविंदो हॉस्पिटल द्वारा संचालित चिकित्सालय में मतदान करने के बाद पहुंचने वाले मरीजों को निशुल्क ओपीडी सेवाएं एवं जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने का अनोखा तरीका
दरअसल जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जुटे जिला प्रशासन ने यह यूनिक ऑफर मतदाताओं को दिया है. जिला प्रशासन की इस पहल को सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन ने सहयोग देते हुए वोटिंग करने वाले मतदाताओं को उक्त छूट देने की बात कही है. जिला कलेक्टर राजेश बाथम और सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष झमक भरगट ने इसकी घोषणा की है. डिस्काउंट पाने के लिए ग्राहकों को अपने द्वारा किए गए मतदान के दौरान उंगली पर लगवाया गया विशेष स्याही का निशान दिखाना होगा. वहीं, निजी अस्पताल अरविंदो हॉस्पिटल ने भी मतदान करने वाले मतदाताओं और मरीजों को निशुल्क ओपीडी सेवा एवं जांच सुविधाऐं उपलब्ध करवाने की घोषणा की है. साथ ही सामाजिक संगठनों ने मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर छाछ, लस्सी व ठंडे पेयजल की व्यवस्था भी करने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: |