मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'दादी प्लीज बचा लो...' 13 वर्षीय बालिका पर चाची ने बरपाया कहर, पैरों से दबाया फिर दनादन थप्पड़ मारे - Aunt Brutally Beats Niece - AUNT BRUTALLY BEATS NIECE

रतलाम में एक चाची ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. 13 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से पिटाई की, जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि चाची बच्ची को जमीन पर पटककर उसे बेरहमी से पीट रही है. इस दौरान बच्ची चिल्ला रही है दादी प्लीज बचा लो.

AUNT BRUTALLY BEATS NIECE
13 वर्षीय बालिका की चाची ने की पिटाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 1:41 PM IST

रतलाम: रतलाम के दीनदयाल नगर क्षेत्र में 13 वर्षीय बालिका से मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में बालिका को उसी की चाची निर्ममता से पीटते हुए नजर आ रही है. पीड़ित बालिका के नाना ने इसकी शिकायत दीनदयाल नगर थाने में की है. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने बालिका और परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली. पुलिस के अनुसार वीडियो दो महीने पुराना है. पीड़ित बालिका की मां परिवार से अलग होकर कहीं और रह रही है. बेटी यहां चाचा-चाची और दादी के साथ रह रही थी. बुधवार को पीड़ित बालिका के नाना ने लिखित शिकायत दी है. जिस पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

माता-पिता के तलाक के बाद दादी के साथ रह रही है बच्ची
दरअसल बुधवार को दीनदयाल नगर थाने पर एक बुजुर्ग व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी बेटी की शादी रतलाम में हुई थी. शादी के कुछ सालों के बाद बेटी का तलाक हो गया. 13 वर्षीय दो जुड़वा बेटियों में से एक बेटी को दादी के पास छोड़कर वह दूसरी बेटी के साथ हरियाणा में रह रही है. लेकिन यहां उनकी नातिन के साथ उसकी चाची मारपीट करती है. मारपीट का वीडियो देखने के बाद इस निर्ममता की जानकारी लगी, जिस पर वह थाने में शिकायत करने पहुंचे.

'दादी प्लीज बचा लो' मदद के लिए चिल्लाती रही मासूम
सामने आए वीडियो में पीड़िता की चाची उसे अपने दोनों पैरों के बीच दबाकर थप्पड़ बरसाती नजर आ रही है. बालिका बचाने के लिए दादी और डैडी को आवाज लगा रही है. लेकिन पिटाई करने वाली महिला दादी के रोकने के बावजूद नहीं रुकती है और करीब ढाई मिनट तक बालिका को पीटती रहती है. यह वीडियो किसी तरह पीड़ित बालिका के नाना के पास पहुंचा जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ है.

Also Read:

रीवा में तालिबानी सजा का मंजर, बदमाशों ने हाथ बांधकर युवक को पीटा

नीमच में जान बचाने के लिए मजदूर ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, युवक की लात-घूंसों से जमकर पिटाई

पुलिस ने किया केस दर्ज
दीनदयाल नगर थाना के थाना प्रभारी रविन्द्र दंडोतिया का कहना है कि, ''पीड़ित बच्ची के नाना ने शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है. पीड़ित बालिका की मां से भी संपर्क किया गया है. वह उसे लेने हरियाणा से रतलाम के लिए निकल चुकी है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details