स्विमिंग पूल में स्टंट के दौरान युवक की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - Boy Died during stunt - BOY DIED DURING STUNT
रतलाम जिले के एक स्विमिंग पूल में रविवार शाम स्टंट करने के दौरान एक युवक की मौत हो गई. दूसरे युवक का पैर मृतक के चेहरे पर लगने से मृतक पानी में जा गिरा, जिस वजह से यह हादसा हुआ है. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.
रतलाम में दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में स्टंट करने के दौरान एक युवक की मौत (Etv Bharat)
स्विमिंग पूल में स्टंट करने के दौरान एक युवक की मौत (Etv Bharat)
रतलाम। जिले के सैलाना रोड स्थित डॉल्फिन स्विमिंग पूल में रविवार को एक हादसा हो गया. यहां अपने दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की स्टंट करने के दौरान मौत हो गई. स्विमिंग पूल में कूदते समय एक युवक का पैर मृतक के चेहरे से टकराया और वह पानी में डूब गया. उसे स्विमिंग पूल से बाहर निकाल कर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
मृतक का नाम अनिकेत बताया जा रहा है. इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें मृतक अनिकेत स्विमिंग पूल में पैर लटकाए बैठे अन्य युवक के ऊपर से जंप कर रहा है. जैसे ही अनिकेत पानी से बाहर आने के लिए किनारे पर आता है, तभी एक युवक का घुटना उसके चेहरे से टकराता है और वह पानी में गिर जाता है. मौके पर कोई लाइफ गार्ड भी मौजूद नहीं थे. जिसकी वजह से अनिकेत को पानी से बाहर निकालने में करीब 6 मिनट लग जाते हैं. इसके बाद मेडिकल कॉलेज में उसे मृत घोषित कर दिया जाता है.
दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम रविवार शाम का है. जहां अनिकेत तिवारी अपने दोस्तों पीयूष, हर्ष और तुषार पड़ियार के साथ स्विमिंग पूल पर नहाने आया था. लेकिन यहां मस्ती करने और स्विमिंग पूल में स्टंट लगाकर कूदने के चक्कर में 18 वर्षीय युवक की जान चली गई. घटना के समय अगर डॉल्फिन स्विमिंग पूल में कोई लाइफ गार्ड मौजूद होते तो समय पर अनिकेत को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई जा सकती थी. स्विमिंग पूल संचालक द्वारा लापरवाही की हद तो तब हो गई जब युवक की मौत हो जाने के बाद भी देर शाम तक स्विमिंग पूल चालू रखा गया. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और स्विमिंग पूल को बंद कराया. औद्योगिक थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है.