दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महावीर जंयती पर दिल्ली के कई इलाकों में न‍िकली गई रथयात्रा, पुष्‍प वर्षा से किया झांक‍ियों का स्‍वागत - Mahavir Jayanti 2024 - MAHAVIR JAYANTI 2024

Mahavir Jayanti 2024: दिल्ली में भगवान महावीर के 2623 वीं जयंती पर विशाल रथयात्रा निकाली गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग यात्रा में शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर..

Rath Yatra
Rath Yatra

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 21, 2024, 10:55 PM IST

नई द‍िल्ली: भगवान महावीर के 2623 वीं जयंती पर शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के शालीमार पार्क में विशाल रथयात्रा न‍िकाली गई. शाहदरा के अलग-अलग बाजारों में न‍िकली भगवान महावीर की विशाल रथयात्रा में हाथी घोड़े, बैंड बाजे, स्कूली बच्चे व अहिंसा का संदेश देती झांकियों को शाम‍िल क‍िया गया. इस अवसर पर विशाल धर्म सभा का आयोजन भी क‍िया गया, ज‍िसमें बड़ी संख्‍या में क्षेत्रीय लोगों ने श‍िरकत की. धर्मसभा में भारी संख्‍या में उपस्थित जैन धर्मावलंबियों को एलक श्री 105 विज्ञान सागर जी महाराज ने संबोधित क‍िया. उन्होंने कहा कि भगवान महावीर द्वारा समस्त प्राणियों कल्याणार्थ दिया गया अहिंसा का संदेश, आज के दौर में भी विश्व शांति का सबसे बड़ा मूलमंत्र है. इसपर किया गया अमल आज भी अशांति के मकड़ जाल में फंसते विश्व को नई दिशा दे सकता है.

रथयात्रा में जैन ऐलक विज्ञान सागर जी, पूर्वी द‍िल्‍ली लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्‍याशी हर्ष मल्‍होत्रा, द‍िल्‍ली विधानसभा अध्‍यक्ष रामनिवास गोयल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा शाहदरा जिलाध्यक्ष विपिन जैन, पंकज लूथरा, पूर्व पार्षद निर्मल जैन, समाज के प्रधान रमेश जैन, मंत्री राकेश जैन, कोषाध्यक्ष पंकज जैन, विकास जैन, नरेंद्र जैन, राजबीर जैन, एडवोकेट राजेश जैन, दमन जैन, जैन युवा मंच से मोहित जैन, तरूण जैन व स्याद्बाद युवा क्लब से मुदित जैन समेत बड़ी संख्‍या में लोगों ने मौजूदगी दर्ज कराई.

अंह‍िसा का संदेश देने वाली झांकियों का पुष्प वर्षा से स्वागत:रथयात्रा शाहदरा के छोटा बाजार स्थित जैन मंदिर से शुरू होकर सर्कुलर रोड, फर्श बाजार, बड़ा बाजार, बाबू राम स्कूल होती हुई शालीमार पार्क में आयोजित धर्म सभा स्थल पर पहुंची. रथयात्रा के समापन पर भगवान महावीर का अभिषेक किया गया. यहां पर रथयात्रा में शामिल लोगों ने मुनि श्री द्वारा की गई ज्ञान गंगा की अमृत वर्षा का रसपान किया. रथयात्रा में अंह‍िसा का संदेश देने वाली झांकियों का जगह-जगह पर लोगों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. शाहदरा जिलाध्यक्ष विपिन जैन के नेतृत्व में बीजेपी प्रत्‍याशी हर्ष मल्‍होत्रा का भगवान महावीर का चित्र भेंट कर उनको पटका पहनाकर स्वागत किया.

जागृति एन्कलेव में जैन समाज ने न‍िकाली रथयात्रा: इसके अलावा जागृति एन्कलेव जैन समाज ने भी एक रथयात्रा जागृति एन्कलेव, आनंद विहार, सूर्या निकेतन, पुष्पांजलि, सूरजमल विहार व राम विहार के क्षेत्रों में निकाली. इसमें श्री जी की प्रतिमा के रथ के साथ-साथ सामाजिक संदेश देती झांकियां व बैंड बाजे भी चल रहे थे. रथयात्रा में आम आदमी पार्टी के प्रत्‍याशी कुलदीप कुमार, समाज के प्रधान डी.के.जैन, मंत्री अमित जैन, आम आदमी पार्टी के नेता राहुल जैन, चिराग जैन, पराग जैन, रवि जैन, मयूरा जैन व रविन्द्र जैन आदि प्रमुख रूप से शाम‍िल रहे.

ये भी पढ़ें-महावीर जयंती पर भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम, पीएम मोदी सहित अन्य नेता होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details