पौड़ी: 4 जून को होने वाली मतगणना से ठीक 24 घंटे पहले राठ महाविद्यालय पैठाणी के सेवारत 16 शिक्षकों को मतगणना ड्यूटी से हटा दिया गया है. जिला मुख्यालय पौड़ी में मतगणना प्रशिक्षण लेने पहुंचे कार्मिक इस सूचना पर सन्न रह गए. जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम आशीष चौहान के आदेश पर इन कार्मिकों को प्रशिक्षण नहीं लेने दिया गया. इन्हें बैरंग ही वापस लौटा दिया गया. आरोप है कि ये कार्मिक कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल द्वारा स्थापित राठ महाविद्यालय पैठाणी में कार्यरत हैं.
जिला निर्वाचन विभाग ने 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए राठ महाविद्यालय पैठाणी के 16 शिक्षकों को मतगणना सुपरवाइजर व 11 कर्मचारियों को मतगणना सहायक के पद पर मतगणना ड्यूटी पर तैनात किया है. उन्होंने बीते 30 मई को मतगणना के पहले प्रशिक्षण में प्रतिभाग लिया था. दूसरे व अंतिम प्रशिक्षण में प्रतिभाग लेने के लिए वह मुख्यालय पौड़ी पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि मतगणना सुपरवाइजर के रुप में तैनात शिक्षकों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. पौड़ी में भाजपा के मुख्य चुनाव अभिकर्ता जगत किशोर बड़थ्वाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान से की