मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

25 दिन की ट्रेनिंग लो, रातापानी टाइगर रिजर्व में गाइड बनो, जानिए कहां-कैसे करें आवेदन - RATAPANI TIGER RESERVE

मध्य प्रदेश के नए टाइगर रिजर्व रातापानी में युवाओं को रोजगार के द्वार खोलने की तैयारी.

Ratapani Tiger Reserve
रातापानी में गाइड बनाने 30 युवाओं को ट्रेनिंग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 4:32 PM IST

रायसेन :ग्रीन इंडिया मिशन के तहत युवाओं को टूरिस्ट गाइड बनाने की ट्रेनिंग देने का काम शुरू हो गया है. ट्रेनिंग लेने के बाद ये युवा रातापानी अभ्यारण में टूरिस्ट गाइड बनकर पर्यटकों को वन्यजीवों के साथ ही टाइगर रिजर्व की जानकारी देंगे. यही युवा आगे चलकर अपने वाहनों से लोगों को जंगल सफारी का भी आनंद दिला पाएंगे. युवाओं की ये ट्रेनिंग 25 दिन की है. इससे रातापानी के आसपास लगे गांवों के युवाओं को रोजगार का साधन मिल जाएगा.

फिलहाल 30 युवाओं की ट्रेनिंग जारी

योजना के अनुसार इलाके के जो युवा पर्यटन के क्षेत्र में अपना भविष्य तलाश कर रहे हैं, उन्हें आवेदन करने के बाद ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. यह प्रोग्राम ग्रीन इंडिया मिशन के तहत संचालित किया जा रहा है. फिलहाल इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में लगभग 30 से अधिक युवा सम्मिलित हुए. ये सभी युवा रातापानी टाइगर रिजर्व के आसपास के क्षेत्र के गांवो के हैं. ट्रेनिंग ले रहे युवाओं का कहना है कि यहां पर पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है. ऐसे में अगर हम यह ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा करके टूरिस्ट गाइड का काम करेंगे तो बेहतर रोजगार भी मिल जाएगा.

ग्रीन इंडिया मिशन के तहत युवाओं को टूरिस्ट गाइड बनाने की ट्रेनिंग (ETV BHARAT)

जंगल सफारी शुरू होते ही कई रिसोर्ट बनेंगे

बता दें कि हाल ही में बने टाइगर रिजर्व रातापानी में जंगल सफारी शुरू होने वाली है. इस दौरान यहां कई रिसोर्ट भी खुलेंगे. इससे रोजगार सृजन की नई उम्मीदें खुलेंगी. रोजगार की तलाश कर रहे युवा रातापानी अभ्यारण क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे हैं ग्रीन इंडिया मिशन संचालक को अपना आवेदन देकर इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल हो सकेंगे. एक बार ट्रेनिंग प्रोग्राम लेने के बाद उन्हें ग्रीन इंडिया मिशन के तहत बतौर गाइड का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. इसके बाद युवा रातापानी टाइगर रिजर्व में बेटर टूरिस्ट गाइड के तौर पर काम कर सकेंगे.

रातापानी टाइगर रिजर्व में गाइड बनने की ट्रेनिंग (ETV BHARAT)

रातापानी टाइगर रिजर्व का प्रचार-प्रसार

इस बारे में वन परिक्षेत्र अधिकारी टीआर कुलस्तेने बताया "कोई भी पढ़ा-लिखा युवक ये ट्रेनिंग ले सकता है. इस मिशन के तहत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है. साथ ही टाइगर रिजर्व के संरक्षण और सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए इस मिशन को संचालित किया जा रहा है. साथ ही इसके प्रचार प्रसार पर भी जोर दिया जा रहा है." ग्रीन इंडिया जिला कोऑर्डिनेटर अरुण गुप्ताने बताया "ये ट्रेनिंग प्रोग्राम 25 दिन का है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details