राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RAS अधिकारियों ने CM भजनलाल से की नरेश मीणा पर कार्रवाई की मांग, कहा- यह आचार संहिता का उल्लंघन - नरेश मीणा थप्पड़ कांड

कोटा दौरे पर पहुंचे सीएम भजनलाल से RAS अधिकारियों ने एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

सीएम से मिलने पहुंचे RAS अधिकारी
सीएम से मिलने पहुंचे RAS अधिकारी (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2024, 12:20 PM IST

Updated : Nov 14, 2024, 12:41 PM IST

कोटा :राजस्थान केकोटा दौरे पर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने के लिए गुरुवार को सर्किट हाउस में पूरे जिले में तैनात राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री से देवली-उनियारा में हुए प्रकरण में हस्तक्षेप करने की मांग की है. बता दें कि 13 नवंबर को उपचुनाव के वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया था.

तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग:राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों नगर निगम कोटा दक्षिण के आयुक्त अनुराग भार्गव का कहना है कि विधानसभा उपचुनाव 2024 के तहत देवली-उनियारा में बूथ संख्या 183 पर निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने उनियारा के एसडीएम अमित चौधरी के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की है. अभद्रता और मारपीट आपराधिक कृत्य और राज कार्य में बाधा के साथ-साथ आचार संहिता का उल्लंघन भी है. इस तरह से चुनावी प्रक्रिया में व्यवधान और मारपीट करने से अधिकारियों और कार्मिकों का मनोबल गिरता है. ऐसे में राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी परिषद इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग करता है.

नगर निगम कोटा दक्षिण के आयुक्त अनुराग भार्गव (ETV Bharat Kota)

पढ़ें.सीएम की जनसुनवाई के पहले हंगामा, इंतजार कर रहे परिवादियों ने की नारेबाजी

प्रत्याशी की अभ्यर्थिता रद्द करने की मांग :उन्होंने कहा कि नरेश मीणा के खिलाफ अभियोजन की कार्रवाई कर तत्काल उन्हें गिरफ्तार किया जाए. साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्रत्याशी की अभ्यर्थिता रद्द करने के लिए भारत चुनाव आयोग के संज्ञान में लाया जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के साथ इस तरह की अशोभनीय घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो.

मीडिया ने सवाल पूछा कि पुलिस के सामने यह घटनाक्रम हुआ है, तब अनुराग भार्गव ने जवाब दिया कि उस जिले में तैनात अधिकारी ज्यादा कुछ बता पाएंगे. हालांकि, यह घटनाक्रम अचानक से हुआ है. इस दौरान एडीएम प्रशासन मुकेश चौधरी, राजपाल सिंह, नरेश मालव व ममता तिवाड़ी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सासंद ओम बिरला की बेटी के विवाह में शिरकत करने के लिए कोटा में आए थे. बुधवार को सर्किट हाउस में उन्होंने रात्रि विश्राम किया. इसके बाद गुरुवार सुबह जयपुर के लिए हवाई मार्ग से रवाना हुए हैं.

Last Updated : Nov 14, 2024, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details