अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस मेंस परीक्षा 2023 का आयोजन आज प्रदेश के पांच जिलों में 72 परीक्षा केंद्रों पर होने जा रहा है. परीक्षा केंद्रों पर आयोग ने सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए हैं. 19 हजार 348 अभ्यर्थी 972 पदों के लिए परीक्षा में शामिल होंगे.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा का आयोजन अजमेर,जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है. सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक दो पारियों में परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई को किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले तक ही प्रवेश मिलेगा. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगा. लिहाजा अभ्यर्थी परीक्षा के दिन निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं ताकि सुरक्षा जांच और पहचान का कार्य समय पर पूरा हो सके. देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से भी वंचित किया जा सकता है.