छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साल 2024 के आखिरी दिन ताबड़तोड़ कार्रवाई, प्रतिबंधित लकड़ी के परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त - RAPID ACTION ON SMUGGLING

साल के जाते जाते बालोद वन विभाग द्वारा अवैध लकड़ी परिवहन को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 ट्रैक्टर लकड़ी सहित जब्त किया गया है.

Rapid action on Smuggling
लकड़ी तस्करी करते ट्रैक्टर जब्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2025, 11:27 AM IST

बालोद : वन मंडल अधिकारी बीएस सरोटे के निर्देश पर उप वन मंडल अधिकारी ने यह पूरी कार्रवाई की है. वनमंडलाधिकारी बीएस सरोटे ने बताया कि वन विभाग के अमले ने रात्रि गश्त के दौरान बालोद-लोहारा मुख्य मार्ग पर पाररास से जुंगेरा के बीच 04 ट्रैक्टर, बघमरा-बालोद मार्ग रेलवे फाटक के पास 01 ट्रैक्टर, वनोपज जांच नाका तालगांव के पास 01 ट्रैक्टर और ग्राम चैरेल के पास 02 ट्रैक्टर को अवैध काष्ठ परिवहन किये जाने के कारण जप्त किया है.

काष्ठागार में रखे जब्त वाहन : वन मंडल अधिखारी ने बताया कि जप्त की गए सभी वाहन को शासकीय काष्ठागार में रखा गया है. जप्त ट्रैक्टरों में कसही, साजा, प्रतिबंधित प्रजाति के अर्जुन वृक्ष और अन्य मिश्रित प्रजाति लट्ठा 12 घनमीटर और अन्य मिश्रित प्रजाति के 06 जलाऊ लट्ठा लदा पाया गया. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टरों में जप्त लकड़ी को लेकर वन अपराध प्रकरण दर्ज कर छत्तीसगढ़ वनोपज परिवहन अधिनियम 2001 के नियम 3 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

बालोद और आसपास के मिल में खपाई जाती है लकड़ी : आपको बता दें कि बालोद सहित आसपास के आरा मिल में प्रतिबंधित लकड़ियां खपाई जाती है. यहां पर बालोद में आने के लिए बायपास में बने एक धर्म कांटा में इसका माप किया जाता है, जिसके बाद आरा मिल सप्लाई होता है.

इन दिनों सबसे ज्यादा घटिया, बरही क्षेत्रों में लकड़ी की कटाई की जा रही है. लोहारा पलारी क्षेत्र भी लकड़ी कटाई से अछूते नहीं है. इस मामले में लगातार कार्रवाई करने की बात वन विभाग द्वारा कही जा रही है.

नए साल 2025 के लिए अवकाश घोषित, देखिए छुट्टियों का कैलेंडर
नए साल में कीजिए चमत्कारिक देव के दर्शन, दिनों दिन बढ़ रही हनुमान मंदिर में आस्था
अनोखे प्रतियोगिता में दिखे एक से बढ़कर एक कलाकार, नए साल समाज को दिया संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details