लखनऊ: राजधानी के अलीगंज इलाके में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी की महिला अधिकारी को वाराणसी के रहने वाले युवक ने प्रेम जाल में फंसाया, फिर उसके साथ रेप किया. पहले तो आरोपी युवक ने युवती से मुलाकात कर नजदीकी बढ़ाई, फिर मिलने के बहाने होटल बुलाकर जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को पिला दिया. उसके बाद आरोपी ने उसके साथ रेप किया.
वहीं, पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने जल्द शादी की बात युवती से की. समय बीतने पर जब यूवती ने आरोपी युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह मुकर गया. इसके बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ अलीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.
पीड़िता ने बताया की वह बैंगलौर में एक ऑनलाइन कंपनी में मैनेजर है और वह अलीगंज में रहती है. दिल्ली में रहते हुए वर्ष 2019 में उनकी मुलाकात वाराणसी के भेलूपुर रवींद्रपुरी निवासी शुभम मटाह से हुई थी. उसके शादी का प्रस्ताव को उन्होंने ठुकरा दिया था. कोविड के चलते वह घर लौट आईं. वर्ष 2021 में बंगलूरू की एक प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी शुरू की. इस बीच आरोपी शुभम लगातार कॉल व मैसेज करता रहा. उसके काफी दबाव बनाने पर वह शादी के लिए राजी हो गईं.
युवती का आरोप है कि एक दिन आरोपी बहाने से उनको बंगलूरू स्थित आईटीसी विंडसर होटल ले गया और नशीला पदार्थ देकर उनके साथ दुष्कर्म किया. विरोध जताने पर जल्द शादी का आश्वासन दिया और उनका शोषण करने लगा. कुछ दिनों के बाद आरोपी ने बताया कि उसके परिजन शादी के लिए राजी हो गए हैं. 12 जुलाई को दोनों की लखनऊ में सगाई हुई.
इसके बाद शुभम ने युवती के परिजनों से खुद के लिए डेढ़ करोड़ रुपये के जेवर व ब्रांडेड कपड़ों की खरीदारी करवाई. एक दिन शुभम की मां डॉ. मंजरी ने उनकी मां को कॉल की. बताया कि उनके बेटे ने शादी का वादा नहीं किया था. यह सुनकर युवती व उसके परिजन दंग रह गए. आरोपी की मां डॉ. मंजरी और पिता डॉ. सतीश से मिलने वाराणसी पहुंचे. उन लोगों ने कहा कि अगर शुभम ने शादी का वादा किया भी था तो वह गलत है. अब आरोपी उनको सोशल मीडिया पर बदनाम कर रहा है.
एसीपी अलीगंज ब्रज नारायण का कहना है कि युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने यौन शोषण किया. शादी के नाम पर 1.50 करोड़ रुपये के जेवर व अन्य सामान पीड़िता के परिजनों से लेकर हड़प लिए. बाद में आरोपी के परिजन शादी से मुकर गए. युवती ने आरोपी व उसके माता-पिता के खिलाफ अलीगंज थाने केस दर्ज कराया है. युवती कि जल्द पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें:नाबालिग छात्रा का शव सड़क पर रख परिजनों ने लगाया जाम, सनकी प्रेमी ने चाकू से रेत दिया था गला
यह भी पढ़ें:अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर तलाकशुदा महिला से रेप, 5 लाख लेकर थमाया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर