आगरा : ताजनगरी में एक चिकित्सक के साथ मारपीट और सिकंदरा थाना में अभद्रता को लेकर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. आगरा में करीब दो हजार चिकित्सक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से जुडे हैं. मामला तूल पकड़ने और डॉक्टर्स की हड़ताल से पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए हैं. डीसीपी सिटी ने इस मामले में शुक्रवार रात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. लेकिन, चिकित्सकों की मांग पूरे थाने के स्टाफ को निलंबित करने और महिला शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करने की है.
बता दें कि सिकंदरा थाना के शास्त्रीपुरम निवासी सर्जन डॉ. अविनाश सिंह की कार बीते गुरुवार सुबह आगे चल रही महिला शिक्षिका की कार में टकरा गई थी. आरोप था कि शिक्षिका की कार चला रहे चालक ने अभद्रता और गाली गलौज की. डॉ. अविनाश सिंह का आरोप है कि शिक्षिका के पति पुलिस में निरीक्षक हैं, इसलिए शिक्षिका ने सिकंदरा पुलिस को कॉल करके थाना के पास पुलिस से मेरी कार रुकवाई और अभद्रता की. उनका आरोप है कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने मारपीट भी की. महिला शिक्षिका ने वीडियो बनाई. इसके बाद पुलिस ने हवालात में डाल दिया. करीब एक घंटे बाद आईएमए के पदाधिकारी और अन्य चिकित्सक पहुंचे तो पुलिस ने डॉ. अविनाश सिंह को हवालात से बाहर निकाला, जिस पर चिकित्सकों ने विरोध जताया. इसके साथ ही शिक्षिका ने भी डॉ. अविनाश के खिलाफ शिकायत दी है. मगर, अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
बेनतीजा रही बैठक : आईएमए की आगरा शाखा के पदाधिकारियों ने डॉ. अविनाश सिंह के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले में हड़ताल का ऐलान किया था. जिसको लेकर लोहामंडी थाना क्षेत्र के तोता के ताल स्थित आईएमए भवन पर शुक्रवार शाम चिकित्सक और सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा के बीच वार्ता भी हुई. जिसमें चिकित्सकों ने बिना मुकदमे डॉ. अविनाश सिंह को हवालात में डालना पुलिस की मनमानी कहा. जिसके बाद डॉक्टर्स ने हड़ताल का ऐलान कर दिया. इसके बाद एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार भी आईएमए भवन पहुंचे. उन्होंने भी डॉक्टर्स से बात की. लेकिन, डॉक्टर्स ने हड़ताल वापस नहीं ली. जिस पर एसीपी ने इस मामले में कार्रवाई के लिए 24 घंटे की मांग की तो डॉक्टर्स ने हड़ताल जारी रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो अनिश्चतकालीन हड़ताल की जाएगी. चिकित्सकों की मांग है कि पूरा सिकंदरा थाना इस मामले में सस्पेंड किया जाए. इसके साथ ही कार में सवार महिला शिक्षिका और उसके चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाए.
राष्ट्रीय आईएमए से भी करेंगे संपर्क : आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. सिर्फ घटना पर माफी मांगी है. हम इस पर राजी नहीं हैं. हमारी मांग है कि इस मामले में पूरा थाना निलंबित किया जाए, जब तक ऐसा नहीं होगा हमारी हड़ताल जारी रहेगी. यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम यूपी और राष्ट्रीय आईएमए से भी हड़ताल के लिए संपर्क करेंगे. आईएमए सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा ने बताया कि अभी पुलिस ने 24 घंटे का समय मांगा है. इसलिए, हमने भी 24 घंटे की हड़ताल की है. आईएमए की हड़ताल का इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने भी सपोर्ट किया है. आगरा में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के डॉक्टर्स भी ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं नहीं देंगे.
'तथ्यों के आधार पर होगी कार्रवाई' : डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सिकंदरा थाना में ड्यूटी पर तैनात दो सिपाही लाइन हाजिर कर दिए गए हैं. डॉक्टर से भी अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मी के बारे में जानकारी मांगी है. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : आगरा में डॉक्टर्स की 24 घंटे की हड़ताल: पुलिस के साथ बैठक में नहीं बनी बात, डॉक्टर्स ने पूरा थाना सस्पेंड करने की मांग - AGRA DOCTORS STRIKE