ETV Bharat / state

महाकुंभ; माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि से पहले कई ट्रेनें रद, कई में लंबी वेटिंग - TRAIN FOR MAHA KUMBH MELA

विमानों का किराया आसमान पर पहुंच गया, अब रोडवेज बसों और निजी टैक्‍सी का ही सहारा.

संगम स्नान के लिए ट्रेनों में संकट.
संगम स्नान के लिए ट्रेनों में संकट. (Photo Credit ; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 8:35 AM IST

लखनऊ : प्रयागराज में महाकुंभ जाने वाले श्रद्घालुओं की दुश्वारियां माघ पूर्णिमा व महाशिवरात्रि पर कम होती नजर नहीं आ रही हैं. ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. विमानों का किराया भी आसमान पर पहुंच गया है. ऐसे में रोडवेज बसों और प्राइवेट टैक्‍सी के सहारे यात्री महाकुंभ जाकर डुबकी लगाएंगे.




12 फरवरी को माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है. ऐसे में लखनऊ से बड़ी संख्या में श्रद्घालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचेंगे. श्रद्धालु माघ पूर्णिमा व महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए एक दिन पहले ही प्रयागराज के लिए रवाना होंगे. ऐसे में 11 व 25 फरवरी को ही श्रद्धालु ट्रेनों से महाकुंभ जाएंगे, लेकिन ट्रेनों में लंबी वेटिंग से यात्री परेशान हैं. उनके सामने वेटिंग से मुश्‍किलें बढ़ गई हैं. 11 फरवरी को लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में 103 व एग्जीक्यूटिव में 81 वेटिंग है. बरेली प्रयागराज की स्लीपर में 173, थर्ड एसी में 71, सेकेंड एसी में 24 वेटिंग चल रही है. नौचंदी एक्सप्रेस की स्लीपर, थर्ड, सेकेंड, फर्स्ट एसी में रिग्रेट है. लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी की चेयरकार में 91, गंगा गोमती एक्सप्रेस की चेयरकार में 93 वेटिंग चल रही है। योगनगरी ऋषिकेश प्रयागराज एक्सप्रेस में रिग्रेट है.



महाशिवरात्रि पर वेटिंग बढ़ी : 25 फरवरी को प्रयागराज जाने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस की चेयरकार में 144 और एग्जीक्यूटिव में 53 वेटिंग है. बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस की स्लीपर में 127, थर्ड एसी में 63, सेकेंड एसी में 34 वेटिंग है, जबकि नौचंदी एक्सप्रेस की स्लीपर, सेकेंड व फर्स्ट एसी में रिग्रेट है. थर्ड एसी में 38 वेटिंग है. लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी की चेयरकार में 55, गंगा गोमती की चेयरकार में 60 वेटिंग है. योगनगरी ऋषिकेश प्रयागराज एक्सप्रेस की स्लीपर में रिग्रेट, थर्ड व सेकेंड एसी में 28-28 वेटिंग चल रही है.




26 तक त्रिवेणी एक्सप्रेस निरस्त : उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन 26 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में कैसिंल है. माघी पूर्णिमा पर 12 फरवरी को, 19 फरवरी, 25 फरवरी व 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर ट्रेन रद्द है.


लखनऊ : प्रयागराज में महाकुंभ जाने वाले श्रद्घालुओं की दुश्वारियां माघ पूर्णिमा व महाशिवरात्रि पर कम होती नजर नहीं आ रही हैं. ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. विमानों का किराया भी आसमान पर पहुंच गया है. ऐसे में रोडवेज बसों और प्राइवेट टैक्‍सी के सहारे यात्री महाकुंभ जाकर डुबकी लगाएंगे.




12 फरवरी को माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है. ऐसे में लखनऊ से बड़ी संख्या में श्रद्घालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचेंगे. श्रद्धालु माघ पूर्णिमा व महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए एक दिन पहले ही प्रयागराज के लिए रवाना होंगे. ऐसे में 11 व 25 फरवरी को ही श्रद्धालु ट्रेनों से महाकुंभ जाएंगे, लेकिन ट्रेनों में लंबी वेटिंग से यात्री परेशान हैं. उनके सामने वेटिंग से मुश्‍किलें बढ़ गई हैं. 11 फरवरी को लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में 103 व एग्जीक्यूटिव में 81 वेटिंग है. बरेली प्रयागराज की स्लीपर में 173, थर्ड एसी में 71, सेकेंड एसी में 24 वेटिंग चल रही है. नौचंदी एक्सप्रेस की स्लीपर, थर्ड, सेकेंड, फर्स्ट एसी में रिग्रेट है. लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी की चेयरकार में 91, गंगा गोमती एक्सप्रेस की चेयरकार में 93 वेटिंग चल रही है। योगनगरी ऋषिकेश प्रयागराज एक्सप्रेस में रिग्रेट है.



महाशिवरात्रि पर वेटिंग बढ़ी : 25 फरवरी को प्रयागराज जाने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस की चेयरकार में 144 और एग्जीक्यूटिव में 53 वेटिंग है. बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस की स्लीपर में 127, थर्ड एसी में 63, सेकेंड एसी में 34 वेटिंग है, जबकि नौचंदी एक्सप्रेस की स्लीपर, सेकेंड व फर्स्ट एसी में रिग्रेट है. थर्ड एसी में 38 वेटिंग है. लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी की चेयरकार में 55, गंगा गोमती की चेयरकार में 60 वेटिंग है. योगनगरी ऋषिकेश प्रयागराज एक्सप्रेस की स्लीपर में रिग्रेट, थर्ड व सेकेंड एसी में 28-28 वेटिंग चल रही है.




26 तक त्रिवेणी एक्सप्रेस निरस्त : उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन 26 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में कैसिंल है. माघी पूर्णिमा पर 12 फरवरी को, 19 फरवरी, 25 फरवरी व 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर ट्रेन रद्द है.


यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 26वां दिन; श्रद्धालुओं की संख्या 40 करोड़ के पार, गुजरात सीएम ने लगाई डुबकी - MAHA KUMBH MELA 2025

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; यात्रियों की सुविधा के लिए तीन स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, लखनऊ होकर गुजरेंगी - THREE SPECIAL TRAINS IN MAHAKUMBH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.