हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में शादी का झांसा दे कर नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस में मामला दर्ज - RAPE WITH MINOR GIRL

शिमला में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

शिमला में नाबालिग से दुष्कर्म
शिमला में नाबालिग से दुष्कर्म (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 21, 2024, 2:00 PM IST

शिमला:महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. देववभूमि हिमाचल जैसे शांतप्रिय प्रदेश में भी महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब राजधानी शिमला में नाबालिग के के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा दिया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

आरोपी नाबालिग का पड़ोसी ही बताया जा रहा है. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता से संबंध बनाने के बाद आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने ये बात अपनी मां को बताई. पीड़िता ने मां को बताया कि आरोपी ने उसे पहले शादी का झांसा दिया और फिर शारीरिक संबंध बनाए और ये बात किसी को न बताने को कहा, लेकिन इसके बाद शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता की मां युवक के खिलाफ थाने में शिकायत लेकर पहुंची.

उधर पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.पुलिस आरोपी से जल्द ही पूछताछ करेगी. इसके साथ ही पुलिस पीड़िता का मेडिकल करवाएगी. एसपी शिमला संजीव गांधी ने जानकारी देते हुए कहा कि 'मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details