लखनऊ: राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में रेप का आरोपी जमानत पर छूटते ही फिर से दुष्कर्म पीड़िता को सरेराह रोकर उसपर हमला कर दिया. पीड़ित के विरोध करने पर मारपीट भी किया और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए उसके कपड़े फाड़ डाले. आरोपी इतने पर भी नहीं रूका और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. दहशत में आई युवती ने थाने में आरोपी रोशनाबाद निवासी ललित मोहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. ये घटना 4 नवंबर की रात की बताई जा रही है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कारवाई कर रही है.
बता दें कि, ठाकुरगंज इलाके की एक युवती ने रोशनाबाद कॉलोनी बालागंज के रहने वाले आरोपी ललित गौतम के खिलाफ बीते 6 जुलाई को रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ललित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बीते महीने 1 अक्टूबर को वह जमानत पर छूटा है. पीड़िता का कहना है कि, ललित गौतम जमानत मिलने के बाद रेप केस वापस लेने का दबाव बनाने लगा.
पीड़ित ने आगे बताया कि, सोमवार की रात नौकरी कर घर लौट रही थी तभी कॉलोनी के पास पहुंची थी कि, ललित ने रोक लिया उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. विरोध करने पर केस वापस न लेने पर धमकी दी. जब उसने मना कर दिया तो उसके कपड़े फाड़ दिए और दोबारा रेप करने की बातें करने लगा. लोगों को जब अपने पास आते देख ललित वहां से भाग निकला.
युवती ने बताया कि कई साल पहले ललित गौतम ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था. उसके बाद गर्भपात भी करा दिया था. शादी का दबाव बनाने पर उसको मारा पीटा था. परेशान होकर युवती ने पारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था. एक अक्तूबर को आरोपी जमानत पर छूटा है और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है.
मामले पर इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि, महिला ने जमानत पर छूटे आरोपी रोशनाबाद निवासी ललित मोहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें :कौशांबी में दलित किशोरी से रेप के दोषी को उम्रकैद; बरेली में दुष्कर्म का प्रयास, रेल कर्मचारी के खिलाफ FIR दर्ज