पटना: अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम शनिवार 16 नवंबर को धनरूआ पहुंचे. यहां दुष्कर्म की पीड़िता से मिलकर उन्हें यथासंभव मदद करने का भरोसा जताते हुए कहा है कि 'किसी से डरने की जरूरत नहीं है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा'. बता दें कि पांच नवंबर को धनरूआ थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय महादलित लड़की के साथ गांव के ही एक युवक ने बलात्कार किया था.
अधिकारियों को निर्देशः अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम पीड़िता के गांव पहुंचे. पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि सरकारी मुआवजा तुरंत मिलेगा और न्याय के लिए सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. मौके पर स्थानीय थाना पुलिस को भी बुलाकर हिदायत दी गई कि जल्द ही दोषियों को खोजबीन करें और उन्हें गिरफ्तार करें.
लोगों को किया जागरूकः कल्याण मंत्री ने वहां मौजूद अनुसूचित जाति के अन्य लोगों को समझाते हुए कहा कि न्याय के लिए सदैव खड़े रहिए और डटे रहिए और लड़ें. समाज में एकजुटता दिखाइए. अपने बच्चों को पढ़ाइए तभी आगे बढ़ पाइयेगा. उन्होंने लोगों से कहा कि समाज में अपनी अहम भूमिका दिखाइए. मौके पर भाजपा के निवर्तमान अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष अजीत चौधरी समेत के अन्य लोग मौजूद रहे.
"पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें यथासंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है. उन्हें सरकारी मुआवजा दिया जाएगा, सरकारी खर्च पर उन्हें न्याय भी मिलेगा. प्राथमिककी दर्ज कर ली गई है, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हमने पुलिस के अधिकारियों से दोषी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है."- जनक नाम, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री
इसे भी पढ़ेंःगन पॉइंट पर किशोरी से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो थानों की पुलिस ने मारा था छापा