उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रात को शादी का वादा कर बनाए शारीरिक संबंध, सुबह बोला- अब नहीं करूंगा, युवती ने कराया केस - Pratapgarh Girl Rape - PRATAPGARH GIRL RAPE

मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और जालसाजी करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 3:16 PM IST

प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. युवक ने रात में युवती से शादी करने का वाद किया और उसे अपनी बातों में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. सुबह होने पर उसने शादी से इनकार कर दिया. बोला- अब शादी नहीं करूंगा.

मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और जालसाजी करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि संग्रामगढ़ थाना के पण्डित का पुरवा निवासी आरोपी कलेश्वर पटेल के बेटे नरेन्द्र पटेल ने 19 अप्रैल को उसे शादी का झांसा देकर रात में चंदौली बुलवाया. वहां सुबह शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बना लिए.

युवती की तहरीर के मुताबिक अगली सुबह आरोपी युवक उसे गोपीगंज ले गया. वहां आरोपी ने अपने भाई को बुलवाकर उसे प्रतापगढ़ के बाबागंज वाहन से भिजवा दिया. इसके बाद युवती ने अपने मौसेरे भाई को फोन पर सूचना देकर बुलवाया तब घर पहुंची. घर पहुंचकर युवती ने परिजनों से आपबीती बताई.

युवती की मां ने आरोपी के परिजनों को जानकारी दी. इस पर परिजन भड़क उठे और गालीगलौज करते हुए जानलेवा धमकी दी. परिजनों ने युवक की कहीं और शादी कर देने की भी बात कही. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र पटेल के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित का कहना है कि पीड़िता आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में जज के बाद विधि कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में रेलवे ट्रैक पर मिला MBBS छात्रा का शव, पढ़ने में होनहार थी; शिक्षक माता-पिता बोले- हत्या की गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details