नई दिल्ली: राजधानी में नाबालिगों के साथ रेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी तरह दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के थाना कैंट थाना इलाके में सात वर्षीय बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित बच्ची के साथ पिछले साल यह वारदात हुई थी. घटना की के बारे में बच्ची ने अपनी मां को फरवरी में बताया, जिसके बाद मामले में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने पॉक्सो और यौन शौषण की धारा के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हैरानी की बात यह है कि आरोपी बच्ची का रिश्तेदार है.
पुलिस के अनुसार, पीड़िता की मां ने दिल्ली कैंट पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. महिला ने बताया कि उसकी बेटी को धमकाया भी गया था, जिसके चलते बच्ची ने इसकी शिकायत घरवालों से नहीं की थी. जब आरोपी बच्ची पर फिर बुरी नजर रखने लगा तो बच्ची ने सारी बात अपनी मां को बता दी, जिसके बाद मामले में की शिकायत दर्ज कराई गई.