मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वंदे भारत एक्सप्रेस में इल्लियों का फेवरेट नाश्ता उपमा, ट्रेन में यात्रियों का पारा हाई तो रेलवे डाउन - Vande Bharat Train Worm In Upma - VANDE BHARAT TRAIN WORM IN UPMA

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के नाश्ते में इल्लियां रेंगती हैं. इस लापरवाही की फोटो और वीडियो इंटरनेट पर सर्फेस कर रहा है. भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन में अभय सेंगर नाम के यात्री के नाश्ते में इल्ली मिलने के बाद रेलवे परेशान है. वहीं IRCTC ने फूड सप्लायर पर जुर्माना लगाया है.

vande bharat express nashte me illi
वंदे भारत एक्सप्रेस में इल्लियों का फेवरेट नाश्ता उपमा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 1:41 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 1:49 PM IST

भोपाल: वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी स्पीड और सुविधाओं को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहती है. वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस में लापरवाही की भी कई खबरें सामने आ चुकी है. एक बार फिर ऐसा ही कुछ मामला भोपाल से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस से सामने आया है. एक यात्री को परोसे गए खाने में इल्ली मिली है. नाश्ते में कीड़ा देखते ही यात्री ने जमकर हंगामा बचाया. पूरी ट्रेन में खलबली मच गई. रेलवे प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है.

यात्री ने वीडियो जारी कर दी जानकारी (X Video)

वंदे भारत में यात्री के खाने में निकली इल्ली

दरअसल, भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत का मामला है. भोपाल से एक यात्री अभय सिंह सेंगर वंदे भारत के C-4 कोच में सवार हुए थे. यात्री अभय सिंह सेंगर ने ट्रेन में उपमा ऑर्डर किया था. इसके बाद अभय सिंह ने आर्डर किया पैकेट खाने के लिए खोला तो उसमें उन्हें इल्ली दिखाई दी. इसके बाद उन्होंने उपमा में इल्ली निकलने का वीडियो बनाया. इसके बाद ट्रेन में जमकर हंगामा मचाया.

यात्री ने वीडियो जारी कर दी जानकारी

यात्री अभय सिंह सेंगर सोशल मीडिया X पर अपना एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस में हुई घटनाक्रम के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि ' मैं भोपाल से ग्वालियर के लिए यात्रा कर रहा था, इस बीच में मुझे नाश्ते में उपमा परोसा गया था. जिसमें इल्ली निकली थी. इस बात की शिकायत कैटरिंग मैनेजर और टीटीई से की थी. जिस पर कैटरिंग मैनेजर ने कहा था कि यह होता रहता है, मैं दूसरा नाश्ता दे देता हूं. लेकिन उन्होंने बाद में दूसरा कोई नाश्ता प्रोवाइड नहीं कराया और बाद में अपने स्टॉप ग्वालियर स्टेशन पर उतर गया.

यहां पढ़ें...

वंदे भारत ट्रेन में यात्री को खाने में मिला कॉकरोच, रेलवे ने तुरंत लिया एक्शन, मांगी माफी

वंदे भारत ट्रेन में यात्री के खाने में निकला था कॉकरोच, IRCTC ने ठेकेदार पर लगाया भारी जुर्माना

पहले भी खाने में निकल चुका है कॉकरोच

बता दें इससे पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में कीड़ा निकलने की घटना सामने आ चुकी है. 18 जून को भोपाल से आगरा जा रहे यात्री के खाने में कॉकरोच निकला था. वहीं इस मामले में आईआरसीटीसी कैटरिंग मैनेजर बीएस कौशल का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है. भोजन सप्लाई करने वाले पर जुर्माना लगाया गया है. आगे से ऐसी कोई परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा.

Last Updated : Aug 19, 2024, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details