झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पारसनाथ में शुरू हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव, मंत्री - सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Vande Bharat Express

Stoppage of Vande Bharat Express. रांची से वाराणसी चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव की मांग पारसनाथ स्टेशन पर हो इसकी मांग लगातार हो रही थी. स्थानीय सांसद, कोडरमा सांसद के अलावा भाजपा नेता संजीव सिंह के अलावा कइयों ने भी इसकी मांग की थी. संजीव सिंह ने इसे लेकर सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी से भी संपर्क किया था. अंततः ट्रेन का ठहराव पारसनाथ स्टेशन पर होने लगा है. इससे लोगों में खुशी देखी जा रही है.

VANDE BHARAT EXPRESS
वंदे भारत एक्सप्रेस हरी झंडी दिखाते मंत्री, सांसद और अन्य (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2024, 1:08 PM IST

गिरिडीहः रांची से वाराणसी चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव आज से पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर होने लगा. सोमवार की सुबह 7:55 बजे ट्रेन स्टेशन पर रुकी. यहां झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर से ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना किया.

पारसनाथ में वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव (ईटीवी भारत)

इस दौरान मंत्री बेबी देवी ने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से लोगों को काफी सुविधा होगी. सांसद ने कहा कि यहां के लोगों की मांग थी कि बाबा भोले की नगरी वाराणसी जाने के लिए यह ट्रेन उत्तम हैं. ऐसे में इस ट्रेन का ठहराव होना चाहिए. लोगों की इस मांग को उचित पटल पर रखा गया और आज यह मांग पूरी हुईं. धनबाद के सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने बताया कि इस ट्रेन के ठहराव से जैन तीर्थस्थल आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी. इस ट्रेन के माध्यम से लोग समय पर रांची भी पहुंच सकेंगे.

ये थे मौजूद
इस ट्रेन के ठहराव को लेकर यहां कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. कार्यक्रम में रेलवे पदाधिकारी विनित कुमार, अमरेश कुमार, आशीष कुमार के अलावा कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल, प्रदीप साहू, संजीव सिंह गुड्डू, झामुमो नेता राजू महतो, आजसू नेत्री यशोदा देवी, संजीव जैन मौजूद थे.

समय सारिणी
वंदे भारत ट्रेन संख्या रांची से प्रातः 5:10 बजे खुलेगी, पारसनाथ स्टेशन में सुबह 7:55 पहुंचेगी. 7:57 यहां से प्रस्थान का समय है और ट्रेन दोपहर 12:48 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वहीं शाम पहुंचेगा 4:05 बजे ट्रेन वाराणसी से खुलेगी. शाम 8:50 बजे ट्रेन पारसनाथ पहुंचेगी और फिर 8:52 में यहां से खुलने के बाद रात 11:55 में रांची पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details