गोड्डाः जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई महिला की हत्याकांड का गोड्डा पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अचरज की बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में मृतका का पति भी शामिल है. इसकी पुष्टि एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने की है. गिरफ्तार आरोपियों में बसंतराय थाना क्षेत्र निवासी टुनटुन तांती और पथरगामा क्षेत्र निवासी भूदेव दास शामिल है. वहीं हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है.
13 फरवरी को बरामद हुआ था शव
एसडीपीओ ने बताया कि 13 फरवरी 2025 को बसंतराय थाना के सुस्ती गांव के समीप बहियार से महिला का शव बरामद किया गया था. मामले में एसपी अनिमेष नैथानी के निर्देश पर एसआईटी गठित कर मामले की जांच शुरू की गई थी. पुलिस ने घटना के महज 72 घंटे के अंदर पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
अवैध संबंध के शक में हत्या
उन्होंने बताया कि मृतका बिहार बांका जिले की धोरैया थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. उसकी शादी बसंतराय में हुई थी. महिला के पति को शक था कि उसकी पत्नी का अन्य पुरुषों के साथ नाजायज सबंध है. इस कारण अपराधियों को सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवा दी. हत्या करने के लिए अपराधियों को 10 हजार रुपये दिए गए थे. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से तीनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी और शव को बहियार में फेंक दिया.
सुपारी के 9700 रुपये बरामद
एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बाताया कि घटना में इस्तेमाल सामान के आलावा सुपारी के 9700 रुपये आरोपियों के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-