रांचीः जिला पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें 117 बोरा डोडा (अफीम) जब्त किया है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. रांची एसएसपी ने बताया कि रांची खूंटी एनएच से अफीम की एक बड़ी खेप ले जाए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 117 बोरा डोडा एक ट्रक से जब्त किया है. जिसकी बाजार में कीमत लगभग 4.50 करोड़ रुपए है.
खूंटी से राजस्थान जा रहा था डोडा
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि झारखंड के खूंटी से डोडा (अफीम) की बड़ी खेप निकाल कर राजस्थान भेजे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस संबंध में स्पेशल ब्रांच के द्वारा भी कुछ इनपुट दी गयी थी. जानकारी मिलने के बाद खूंटी से रांची हाईवे तक जाने वाले सभी रास्तों में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई. इसी क्रम में खूंटी से रांची के तमाड़ जाने वाले रास्ते में एक कंटेनर को रोककर तलाशी लेने उसमें 117 बोरा डोडा बरामद किया गया. कंटेनर के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
साल की सबसे बड़ी खेप जब्त
साल 2024 में यह डोडा की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है. प्रत्येक बोरा में 25 किलो डोडा भरा हुआ था. रांची सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डोडा की कुल कीमत 4.50 करोड़ रुपए है. खूंटी से डोडा की यह बड़ी खेप राजस्थान भेजी जा रही थी.