झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नशे के कारोबार के खिलाफ रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब साढ़े चार करोड़ का अफीम जब्त - Ranchi police seized opium - RANCHI POLICE SEIZED OPIUM

Opium seized by police in Ranchi. नशे के कारोबार के खिलाफ रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रांची खूंटी एनएच से पुलिस ने करीब साढ़े चार करोड़ की अफीम जब्त की है. एक ट्रक से 117 बोरा डोडा (अफीम) बरामद किया गया है.

Ranchi police seized opium worth approx four and a half crores
पुलिस ने रांची टाटा रोड से करीब साढ़े चार करोड़ की अफीम जब्त की है

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 31, 2024, 5:28 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 7:17 PM IST

रांचीः जिला पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें 117 बोरा डोडा (अफीम) जब्त किया है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. रांची एसएसपी ने बताया कि रांची खूंटी एनएच से अफीम की एक बड़ी खेप ले जाए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 117 बोरा डोडा एक ट्रक से जब्त किया है. जिसकी बाजार में कीमत लगभग 4.50 करोड़ रुपए है.

खूंटी से राजस्थान जा रहा था डोडा

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि झारखंड के खूंटी से डोडा (अफीम) की बड़ी खेप निकाल कर राजस्थान भेजे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस संबंध में स्पेशल ब्रांच के द्वारा भी कुछ इनपुट दी गयी थी. जानकारी मिलने के बाद खूंटी से रांची हाईवे तक जाने वाले सभी रास्तों में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई. इसी क्रम में खूंटी से रांची के तमाड़ जाने वाले रास्ते में एक कंटेनर को रोककर तलाशी लेने उसमें 117 बोरा डोडा बरामद किया गया. कंटेनर के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

साल की सबसे बड़ी खेप जब्त

साल 2024 में यह डोडा की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है. प्रत्येक बोरा में 25 किलो डोडा भरा हुआ था. रांची सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डोडा की कुल कीमत 4.50 करोड़ रुपए है. खूंटी से डोडा की यह बड़ी खेप राजस्थान भेजी जा रही थी.

राजस्थान लिंक आया सामने

इतने बड़े पैमाने पर डोडा मिलने के बाद रांची पुलिस तो एक्टिव हुई है. साथ-साथ झारखंड पुलिस की स्पेशल ब्रांच भी मामले के तफ्तीश में जुट गयी है. झारखंड के नशे के तस्करों का पहली बार राजस्थान लिंक सामने आया है. रांची पुलिस मामले को लेकर राजस्थान पुलिस के भी संपर्क में है, साथ ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी इस मामले की जानकारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें- 13 दिनों में लाखों का मादक पदार्थ जब्त, सात ड्रग्स पैडलर सहित आठ नशे के तस्कर गिरफ्तार - Ranchi Police seized drugs

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से डेढ़ करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई - Palamu police seized drugs

इसे भी पढ़ें- खूंटी में एक करोड़ का डोडा जब्त, अज्ञात तस्करों पर एफआईआर दर्ज - Doda Seized In Khunti

Last Updated : Mar 31, 2024, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details