रांची: चुटिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग सहित दो लड़कियों को एक होटल से रेस्क्यू किया गया है. दोनों लड़कियों को होटल के मालिक के द्वारा जिस्मफरोशी के धंधे के लिए होटल में रखा गया था. मामले में कार्रवाई करते हुए होटल मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
होटल उगा से बरामद की गई लड़कियां
रांची पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस को यह जानकारी मिली थी की चुटिया थाना क्षेत्र के उगा होटल में मानव तस्करी कर दो लड़कियों को रखा गया है. सूचना पक्की होने पर पुलिस की टीम ने होटल में बुधवार को अचानक रेड किया. होटल से एक नबालिग सहित दो लड़कियों को रखा गया था. पुलिस ने दोनों को जब रेस्क्यू कर लिया तब दोनों ने पूछताछ में बताया कि होटल मालिक के द्वारा दोनों को जिस्म के अनैतिक व्यापार के लिए होटल में रखा गया था.
होटल मालिक गिरफ्तार
दोनों लड़कियों को मुक्त करवाने के बाद पुलिस ने होटल के संचालक अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अविनाश कुमार रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के अमरावती कॉलोनी का रहने वाला है. सेक्स रैकेट चलाने को लेकर पुलिस उस पर कई दिनों से नजर रखे हुए थी. इसी क्रम में उसके होटल में रेड की गई.
एफआईआर दर्ज