झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानव तस्करी की शिकायत पर होटल में हुई रेड तो सेक्स रैकेट में फंसी लड़कियां हो गई मुक्त - Human trafficking - HUMAN TRAFFICKING

Raid in Uga Hotel in Ranchi. रांची पुलिस ने देह व्यापार की दलदल में फंसी दो लड़कियों को मुक्त कराया है. चुटिया में एक होटल में छापेमारी के दौरान दोनों लड़कियों का रेस्क्यू किया गया.

Raid in Uga Hotel in Ranchi
पुलिस की गिरफ्त में होटल मालिक (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 18, 2024, 8:39 PM IST

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग सहित दो लड़कियों को एक होटल से रेस्क्यू किया गया है. दोनों लड़कियों को होटल के मालिक के द्वारा जिस्मफरोशी के धंधे के लिए होटल में रखा गया था. मामले में कार्रवाई करते हुए होटल मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

होटल उगा से बरामद की गई लड़कियां

रांची पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस को यह जानकारी मिली थी की चुटिया थाना क्षेत्र के उगा होटल में मानव तस्करी कर दो लड़कियों को रखा गया है. सूचना पक्की होने पर पुलिस की टीम ने होटल में बुधवार को अचानक रेड किया. होटल से एक नबालिग सहित दो लड़कियों को रखा गया था. पुलिस ने दोनों को जब रेस्क्यू कर लिया तब दोनों ने पूछताछ में बताया कि होटल मालिक के द्वारा दोनों को जिस्म के अनैतिक व्यापार के लिए होटल में रखा गया था.

होटल मालिक गिरफ्तार

दोनों लड़कियों को मुक्त करवाने के बाद पुलिस ने होटल के संचालक अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अविनाश कुमार रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के अमरावती कॉलोनी का रहने वाला है. सेक्स रैकेट चलाने को लेकर पुलिस उस पर कई दिनों से नजर रखे हुए थी. इसी क्रम में उसके होटल में रेड की गई.

एफआईआर दर्ज

मामले को लेकर रांची के चुटिया थाना में कांड संख्या 204/2024 दर्ज किया गया है. एफआईआर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 3/4/5/7 के तहत दर्ज किया गया है. गौरतलब है की रांची एसएसपी चन्दन सिन्हा के द्वारा सेक्स रैकेट को लेकर कड़ी कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है. इसी क्रम में दो महीने के भीतर कई विदेशी लड़कियों सहित 60 से अधिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. होटलों के बाहर भी नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें-

रांची में सेक्स रैकेट गिरोह के खिलाफ स्पाई सिस्टम एक्टिव, मची खलबली - Sex Racket Network

सेक्स रैकेट के 'मैनेजर्स' की तलाश, होटल के CCTV उगल रहे राज - Sex racket in Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details