रांचीःझारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 9 दिसंबर से शुरू हो रहा है. सत्र को लेकर रांची पुलिस के द्वारा सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विधानसभा सत्र के दौरान 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी सड़क से लेकर विधानसभा तक सुरक्षा में तैनात रहेंगे. रविवार को सुरक्षा को लेकर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया है.
सत्र को लेकर सुरक्षा पुख्ता
झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा की तैयारियां पुख्ता कर ली गई हैं. चार दिवसीय सत्र के दौरान सभी 81 विधायक शपथ लेंगे. इसके अलावा राज्यपाल का संबोधन होगा और फिर सरकार को अपना बहुमत साबित करना है.
पुलिस अधिकारियों ने किया ब्रीफ
रविवार को रांची एसएसपी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी ने सुरक्षा में तैनात होने वाले पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को बारी-बारी से ब्रीफ किया. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए पूरे परिसर में चार लेयर का सुरक्षा चक्र बनाया गया है. एक हजार जवानों के साथ-साथ 15 इंस्पेक्टर और 06 डीएसपी रैंक के पदाधिकारी सुरक्षा की निगरानी करेंगे.
वहीं सत्र के दौरान विधानसभा और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. सत्र के दौरान सुरक्षा में तैनात होने वाले सुरक्षाकर्मियों को कई तरह के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. विधानसभा के आसपास कई जगहों पर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की गई है.
अलर्ट रहने का निर्देश