झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, सुरक्षा में 1000 जवानों की तैनाती - JHARKHAND ASSEMBLY SESSION

रांची पुलिस झारखंड विधानसभा सत्र की सुरक्षा तैयारी को लेकर अलर्ट है. पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.

Jharkhand Assembly Session
झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा तैयारी पर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2024, 5:25 PM IST

रांचीःझारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 9 दिसंबर से शुरू हो रहा है. सत्र को लेकर रांची पुलिस के द्वारा सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विधानसभा सत्र के दौरान 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी सड़क से लेकर विधानसभा तक सुरक्षा में तैनात रहेंगे. रविवार को सुरक्षा को लेकर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया है.

सत्र को लेकर सुरक्षा पुख्ता

झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा की तैयारियां पुख्ता कर ली गई हैं. चार दिवसीय सत्र के दौरान सभी 81 विधायक शपथ लेंगे. इसके अलावा राज्यपाल का संबोधन होगा और फिर सरकार को अपना बहुमत साबित करना है.

पुलिस अधिकारियों ने किया ब्रीफ

रविवार को रांची एसएसपी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी ने सुरक्षा में तैनात होने वाले पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को बारी-बारी से ब्रीफ किया. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए पूरे परिसर में चार लेयर का सुरक्षा चक्र बनाया गया है. एक हजार जवानों के साथ-साथ 15 इंस्पेक्टर और 06 डीएसपी रैंक के पदाधिकारी सुरक्षा की निगरानी करेंगे.

वहीं सत्र के दौरान विधानसभा और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. सत्र के दौरान सुरक्षा में तैनात होने वाले सुरक्षाकर्मियों को कई तरह के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. विधानसभा के आसपास कई जगहों पर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की गई है.

अलर्ट रहने का निर्देश

झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान किसी तरह की भी चूक ना हो इसका विशेष ध्यान रखने की हिदायत सभी जवानों को दी गई है. विधानसभा और उसके आसपास के इलाकों में थानेदारों को गश्त करने का निर्देश दिया गया है. खासकर हटिया डीएसपी के क्षेत्र के अलावा धुर्वा, नगड़ी, जगन्नाथपुर, डोरंडा और अरगोड़ा थाना को विशेष रूप से सतर्क रहने की बात कही गई है. साथ ही विधानसभा सत्र को लेकर मेकॉन चौक, सैटेलाइट चौक से लेकर विधानसभा तक दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है.

मोबाइल का इस्तेमाल रहेगा बंद

वहीं सत्र के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है.पुलिस पदाधिकारियों और जवानों से कहा गया है कि गैर जरूरी या मनोरंजन के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते पाए जाने पर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा सत्र की तैयारी में सत्तापक्ष और विपक्ष, सदन में होंगे आमने-सामने!

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्रः 11 दिसंबर को विश्वासमत हासिल करेगी हेमंत सरकार!

झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव बने माणिक लाल हेंब्रम, अधिसूचना जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details