रांची:देश की राजधानी दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद देश भर में कोचिंग सेंटरों की जांच शुरू कर दी गई है. गुरुवार को रांची जिला प्रशासन के द्वारा भी दर्जन भर कोचिंग सेंटरों की जांच की गई, जिसमे कई तरह की लापरवाही पाई गई है.
औचक निरीक्षण में पकड़ी गई लापरवाही
राजधानी रांची में चल रहे दर्जनों कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र सुरक्षित नहीं हैं. रांची जिला प्रशासन की टीम की जांच में यह बाते सामने आ रही है. दरअसल
दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद रांची स्थित कोचिंग सेंटरों की जांच को लेकर रांची जिला प्रशासन एक्टिव हो चुका है. गुरुवार को टीम के द्वारा रांची के कोचिंग हब लालपुर और कांटाटोली में औचक निरीक्षण किया गया.
रांची एसडीएम उत्कर्ष के नेतृत्व में किए गए औचक निरीक्षण में कोचिंग सेंटरों में कई तरह की गड़बड़ियां पकड़ी गई हैं. जांच में ज्यादातर कोचिंग सेंटर सुरक्षा मानको पर खरे नहीं उतरे हैं. किसी कोचिंग सेंटर में फायर सिस्टम का अभाव पाया गया, तो कई में बिजली उपकरण खस्ता हाल में मिले. वहीं, कुछ कोचिंग सेंटर तो बेसमेंट से संचालित किए जा रहे हैं.