झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के कोचिंग सेंटर खतरनाक, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, बड़ी कार्रवाई की तैयारी - Ranchi coaching centers

Ranchi coaching centers. दिल्ली में कोचिंग सेंचर में हुए हादसे के बाद रांची के कोचिंग सेंटरों की जांच की जा रही है. जांच के दौरान कई कोचिंग सेंटरों में गंभीर कमी पाई गई. लापरवाही का आलम ये है कि इसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

RANCHI COACHING CENTERS
जांच करते अधिकारी (Etv bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 1, 2024, 6:25 PM IST

रांची:देश की राजधानी दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद देश भर में कोचिंग सेंटरों की जांच शुरू कर दी गई है. गुरुवार को रांची जिला प्रशासन के द्वारा भी दर्जन भर कोचिंग सेंटरों की जांच की गई, जिसमे कई तरह की लापरवाही पाई गई है.

रांची के कोचिंग सेंटर खतरनाक (ईटीवी भारत)



औचक निरीक्षण में पकड़ी गई लापरवाही

राजधानी रांची में चल रहे दर्जनों कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र सुरक्षित नहीं हैं. रांची जिला प्रशासन की टीम की जांच में यह बाते सामने आ रही है. दरअसल
दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद रांची स्थित कोचिंग सेंटरों की जांच को लेकर रांची जिला प्रशासन एक्टिव हो चुका है. गुरुवार को टीम के द्वारा रांची के कोचिंग हब लालपुर और कांटाटोली में औचक निरीक्षण किया गया.

रांची एसडीएम उत्कर्ष के नेतृत्व में किए गए औचक निरीक्षण में कोचिंग सेंटरों में कई तरह की गड़बड़ियां पकड़ी गई हैं. जांच में ज्यादातर कोचिंग सेंटर सुरक्षा मानको पर खरे नहीं उतरे हैं. किसी कोचिंग सेंटर में फायर सिस्टम का अभाव पाया गया, तो कई में बिजली उपकरण खस्ता हाल में मिले. वहीं, कुछ कोचिंग सेंटर तो बेसमेंट से संचालित किए जा रहे हैं.

औचक निरीक्षण में जिन कोचिंग सेंटर्स में गड़बड़ी पाई गई हैं उनके खिलाफ टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर रांची डीसी को सौपेगी, जिसके बाद कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की जाएगी. जांच टीम ने कोचिंग सेंटरों में फायर फाइटिंग सिस्टम, इमरजेंसी स्वास्थ सुविधा, ट्रांसपोर्टेशन, वेंटिलेशन और पार्किंग की व्यवस्था का मुवायना कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है. कोचिंग सेंटर्स की जांच के बाद रांची एसडीएम उत्कर्ष ने बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है और जो भी कोचिंग संस्थान नियमों के अनुकूल या पैरा मीटर को फुलफिल नहीं करते उनपर रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी.


डीसी ने बनाई है टीम
रांची के कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा मानकों की जांच के लिए रांची डीसी के द्वारा पांच टीमें बनाई गई है.टीम में जिला प्रशासन के साथ नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीम को भी शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:

कोचिंग सेंटर हादसे पर धर्मेंद्र प्रधान की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले शिक्षा मंत्री? - Dharmendra Pradhan

खौफ के साए में नौनिहाल! जर्जर भवन में बच्चे पढ़ने को मजबूर - Government School

ABOUT THE AUTHOR

...view details