ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पहले चरण के लिए आज खत्म हो जाएगा चुनाव प्रचार, पांच जिलों के 225 बूथों पर हेलीड्रॉप किए जाएंगे चुनावकर्मी - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

झारखंड में पहले चरण के विधानसभा चुनाव का प्रचार आज थम जाएगा. चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर ली है.

Jharkhand Election 2024
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 11, 2024, 8:34 AM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. 13 नवंबर को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पांच जिलों के 225 बूथों पर मतदान कर्मियों को हेलीड्रॉपिंग के जरिए भेजा जाएगा.

48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम को समाप्त हो जाएगा. जहां शाम 5 बजे तक मतदान होना है, वहां चुनाव प्रचार शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा और जहां मतदान का समय शाम 4 बजे तक है, वहां चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले सोमवार शाम 4 बजे समाप्त हो जाएगा.

के रवि कुमार ने कहा कि चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही वहां चुनाव कार्य के लिए गए राजनीतिक लोगों (जो वहां के मतदाता नहीं हैं) को वहां से जाना होगा. प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद अगर ऐसे लोग पकड़े गए तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. सोमवार को पांच जिलों पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा में हेलीड्रॉपिंग के जरिए 225 बूथों पर चुनाव कर्मियों को भेजा जाएगा.

कैंप लगाने वालों को लेनी होगी अनुमति

के रवि कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मतदान के दिन प्रत्याशी मतदान केंद्रों पर अपना कैंप लगाते हैं, जिसके लिए सक्षम पदाधिकारी से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है. कैंप मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि से बाहर होना चाहिए. धार्मिक स्थल या अतिक्रमित स्थानों पर कैंप नहीं लगाया जा सकता है. उस कैंप में प्रत्याशी से संबंधित झंडा, बैनर, सिंबल, फोटो आदि लगाने पर भी रोक रहेगी. प्रत्याशी कैंप में सिर्फ एक टेबल और दो कुर्सी रख सकते हैं. वहां खाने-पीने पर भी रोक रहेगी. मतदान के बाद कैंप में लौटने पर भी रोक है.

के रवि कुमार ने सभी प्रत्याशियों से अपील करते हुए कहा कि वे चुनाव आयोग के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान के लिए मतदाता पर्ची जरूर साथ लेकर जाएं. जिन लोगों को मतदाता पर्ची नहीं मिली है, वे मतदान केंद्र पर बीएओ या वॉलंटियर से संपर्क कर टोकन प्राप्त कर लें, ताकि उन्हें मतदान में सुविधा हो सके. मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की स्थिति में मतदाता 12 प्रकार के अन्य वैध पहचान दस्तावेजों से पहचान के बाद अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

53 मामले दर्ज

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के अब तक 53 मामले दर्ज किये गये हैं. इनमें से सबसे अधिक 28 मामले गढ़वा जिले में दर्ज किये गये हैं. राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 176.15 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी है.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: पहले चरण के रण की तैयारी, मतदान के लिए व्यापक प्रबंध!

Jharkhand Assembly Election 2024: घर-घर पहुंचेगी मतदाता सूचना पर्ची, पहले चरण की वोटिंग के लिए 5 नवंबर तक होगा वितरण

Jharkhand Election 2024: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भोजपुरी गीत का वीडियो लॉन्च, सुनें ये गाना

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. 13 नवंबर को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पांच जिलों के 225 बूथों पर मतदान कर्मियों को हेलीड्रॉपिंग के जरिए भेजा जाएगा.

48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम को समाप्त हो जाएगा. जहां शाम 5 बजे तक मतदान होना है, वहां चुनाव प्रचार शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा और जहां मतदान का समय शाम 4 बजे तक है, वहां चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले सोमवार शाम 4 बजे समाप्त हो जाएगा.

के रवि कुमार ने कहा कि चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही वहां चुनाव कार्य के लिए गए राजनीतिक लोगों (जो वहां के मतदाता नहीं हैं) को वहां से जाना होगा. प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद अगर ऐसे लोग पकड़े गए तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. सोमवार को पांच जिलों पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा में हेलीड्रॉपिंग के जरिए 225 बूथों पर चुनाव कर्मियों को भेजा जाएगा.

कैंप लगाने वालों को लेनी होगी अनुमति

के रवि कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मतदान के दिन प्रत्याशी मतदान केंद्रों पर अपना कैंप लगाते हैं, जिसके लिए सक्षम पदाधिकारी से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है. कैंप मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि से बाहर होना चाहिए. धार्मिक स्थल या अतिक्रमित स्थानों पर कैंप नहीं लगाया जा सकता है. उस कैंप में प्रत्याशी से संबंधित झंडा, बैनर, सिंबल, फोटो आदि लगाने पर भी रोक रहेगी. प्रत्याशी कैंप में सिर्फ एक टेबल और दो कुर्सी रख सकते हैं. वहां खाने-पीने पर भी रोक रहेगी. मतदान के बाद कैंप में लौटने पर भी रोक है.

के रवि कुमार ने सभी प्रत्याशियों से अपील करते हुए कहा कि वे चुनाव आयोग के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान के लिए मतदाता पर्ची जरूर साथ लेकर जाएं. जिन लोगों को मतदाता पर्ची नहीं मिली है, वे मतदान केंद्र पर बीएओ या वॉलंटियर से संपर्क कर टोकन प्राप्त कर लें, ताकि उन्हें मतदान में सुविधा हो सके. मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की स्थिति में मतदाता 12 प्रकार के अन्य वैध पहचान दस्तावेजों से पहचान के बाद अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

53 मामले दर्ज

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के अब तक 53 मामले दर्ज किये गये हैं. इनमें से सबसे अधिक 28 मामले गढ़वा जिले में दर्ज किये गये हैं. राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 176.15 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी है.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: पहले चरण के रण की तैयारी, मतदान के लिए व्यापक प्रबंध!

Jharkhand Assembly Election 2024: घर-घर पहुंचेगी मतदाता सूचना पर्ची, पहले चरण की वोटिंग के लिए 5 नवंबर तक होगा वितरण

Jharkhand Election 2024: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भोजपुरी गीत का वीडियो लॉन्च, सुनें ये गाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.