झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड को मिली एक और ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी ने रांची-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Ranchi Banaras Vande Bharat Express

Ranchi Banaras Vande Bharat Express झारखंड को आज तीसरे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. आज से रांची-बनारस के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने लगी. इसे पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Ranchi Banaras Vande Bharat Express started from today
Ranchi Banaras Vande Bharat Express started from today

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 12, 2024, 11:20 AM IST

Updated : Mar 12, 2024, 11:35 AM IST

रांची बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत

रांची: मंगलवार को रांची से बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. ट्रेन को रवाना करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया और नई ट्रेन के लिए बधाई भी दी. रांची से खुलने वाली यह तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है.

बता दें कि पूरे देश में मंगलवार को 10 नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई. जिसमें रांची से बनारस के लिए भी एक ट्रेन की शुरुआत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद रांची स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों और नेताओं ने ट्रेन को बनारस के लिए रवाना किया. मौके पर मौजूद रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रांची से आज तीसरी नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई है. आज पूरे देश में 10 नए ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. वंदे भारत ट्रेन से लोग अब महज 7 घंटे में ही रांची से बनारस तक का सफर कर पाएंगे. इस ट्रेन का कलर केसरिया है.

मौके पर मौजूद सांसद संजय सेठ ने कहा कि कुछ दिन पहले जो वादा किया था वो आज पूरा हुआ. आज सिर्फ 10 वंदे भारत की शुरुआत हुई है, उसमें से एक रांची का भी नाम शामिल है. उन्होंने कहा कि देश में बहुत कम राजधानी हैं, जहां से तीन-तीन वंदे भारत ट्रेन चल रही है. वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद वो कोशिश करेंगे कि रांची से पूरी के बीच चौथे वंदे भारत की शुरुआत हो सके.

सांसद संजय सेठ ने कहा कि भारतीय रेल विश्वस्तरीय है. अब वह दिन दूर नहीं जब दुनिया की सबसे तेज चलने वाली बुलेट ट्रेन भी भारत की पटरियों पर दौड़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले समय में जितने भी वादे किए हैं, वो सभी पूरे होंगे. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का कोई जवाब नहीं है, वह जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं.सांसद ने कहा कि जिस तरह से पूरे देश के लोगों को ट्रेन की सुविधा से जोड़ा जा रहा है, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले चुनाव में नरेंद्र मोदी को देश की जनता फिर से सम्मान के साथ पीएम बनाने का काम करेगी.

वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहे. उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भारतीय रेलवे की सुविधा सर्वोत्तम होगी. वहीं उन्होंने कहा कि आज से कुछ वर्ष पहले तक स्टेशन गंदे हुआ करते थे लेकिन आज वही स्टेशन सुंदर और खूबसूरत दिख रहे हैं.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड के ट्रेन रूट को जल्द ही कंप्लीट इलेक्ट्रिफिकेशन कर और बेहतर किया जा रहा है. आज जिस तरह से भारत सरकार झारखंड को ट्रेन की सौगात दे रही है, वो निश्चित रूप से राजधानी के लोगों को राहत पहुंचाएगी. जिस तरह से देश के साथ-साथ झारखंड के रेलवे स्टेशन बेहतर बन रहे हैं वह काबिले ए तारीफ है.

वहीं कार्यक्रम में मौजूद झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरूवा ने कहा कि जिस तरह से देश को ट्रेन से जोड़ा जा रहा है, उसी प्रकार झारखंड में मुख्यालय को एक-एक गांव से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. झारखंड सरकार ग्राम गाड़ी योजना के माध्यम से लोगों को शहर के मुख्यालय से जोड़ने का प्रयास करने में जुटी हुई है.

वहीं वंदे भारत ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की यह चाहत होती है कि वह काशी जाकर भगवान विश्वनाथ और भोलेनाथ का दर्शन करे, लेकिन परिवहन सुविधा नहीं होने की वजह से लोग नहीं जा पाते हैं. जिस तरह से नरेंद्र मोदी धार्मिक स्थलों को विभिन्न शहरों से जोड़ रहे हैं. उससे आम लोगों को सीधा लाभ हो रहा है. लोगों ने कहा कि रांची से बनारस के ट्रेन का इंतजार झारखंड के लोगों को वर्षो से था जो आज पूरा हुआ. हालांकि कुछ लोगों ने टिकट के दाम को लेकर थोड़ी आपत्ति जताई, लेकिन लोगों ने कहा कि जिस तरह की सुविधा है उसको देखते हुए टिकट के दाम को नजरअंदाज किया जा सकता है.

रांची से बनारस के लिए वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन मौके पर रांची रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल राधा कृष्णन, सांसद संजय सेठ, सांसद आदित्य साहू, सांसद समीर उरांव, विधायक कोचे मुंडा, विधायक सीपी सिंह, मंत्री दीपक बिरूवा, डीआरएम जे एस बिंद्रा सहित कई रेलवे के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः

रेल मंत्रालय ने तय किया रांची बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट, जानिए किन-किन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव

रांची से वाराणसी का सफर होगा और आसान, झारखंड को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात, 12 मार्च को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Last Updated : Mar 12, 2024, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details