रांची: मंगलवार को रांची से बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. ट्रेन को रवाना करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया और नई ट्रेन के लिए बधाई भी दी. रांची से खुलने वाली यह तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है.
बता दें कि पूरे देश में मंगलवार को 10 नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई. जिसमें रांची से बनारस के लिए भी एक ट्रेन की शुरुआत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद रांची स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों और नेताओं ने ट्रेन को बनारस के लिए रवाना किया. मौके पर मौजूद रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रांची से आज तीसरी नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई है. आज पूरे देश में 10 नए ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. वंदे भारत ट्रेन से लोग अब महज 7 घंटे में ही रांची से बनारस तक का सफर कर पाएंगे. इस ट्रेन का कलर केसरिया है.
मौके पर मौजूद सांसद संजय सेठ ने कहा कि कुछ दिन पहले जो वादा किया था वो आज पूरा हुआ. आज सिर्फ 10 वंदे भारत की शुरुआत हुई है, उसमें से एक रांची का भी नाम शामिल है. उन्होंने कहा कि देश में बहुत कम राजधानी हैं, जहां से तीन-तीन वंदे भारत ट्रेन चल रही है. वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद वो कोशिश करेंगे कि रांची से पूरी के बीच चौथे वंदे भारत की शुरुआत हो सके.
सांसद संजय सेठ ने कहा कि भारतीय रेल विश्वस्तरीय है. अब वह दिन दूर नहीं जब दुनिया की सबसे तेज चलने वाली बुलेट ट्रेन भी भारत की पटरियों पर दौड़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले समय में जितने भी वादे किए हैं, वो सभी पूरे होंगे. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का कोई जवाब नहीं है, वह जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं.सांसद ने कहा कि जिस तरह से पूरे देश के लोगों को ट्रेन की सुविधा से जोड़ा जा रहा है, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले चुनाव में नरेंद्र मोदी को देश की जनता फिर से सम्मान के साथ पीएम बनाने का काम करेगी.
वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहे. उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भारतीय रेलवे की सुविधा सर्वोत्तम होगी. वहीं उन्होंने कहा कि आज से कुछ वर्ष पहले तक स्टेशन गंदे हुआ करते थे लेकिन आज वही स्टेशन सुंदर और खूबसूरत दिख रहे हैं.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड के ट्रेन रूट को जल्द ही कंप्लीट इलेक्ट्रिफिकेशन कर और बेहतर किया जा रहा है. आज जिस तरह से भारत सरकार झारखंड को ट्रेन की सौगात दे रही है, वो निश्चित रूप से राजधानी के लोगों को राहत पहुंचाएगी. जिस तरह से देश के साथ-साथ झारखंड के रेलवे स्टेशन बेहतर बन रहे हैं वह काबिले ए तारीफ है.