झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरना स्थल हटाने के विरोध में रांची एयरपोर्ट रोड जाम, हवाई यात्रा करने वालों की मुसीबत बढ़ी - Ranchi Airport - RANCHI AIRPORT

Ranchi airport road jam. रांची एयरपोर्ट के पास सरना स्थल हटाए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. जाम के कारण फ्लाइट पकड़ने वालों की मुश्किलें बढ़ गई.

Ranchi airport road jam
रांची एयरपोर्ट रोड जाम (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 28, 2024, 4:30 PM IST

Updated : May 28, 2024, 4:46 PM IST

रांची: रांची एयरपोर्ट के पास स्थित एक सरना स्थल को हटाने का विरोध शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों को जैसा ही पता चला कि प्रशासन के द्वारा सरना स्थल को स्टेट हैंगर के पास से हटा दिया गया है, वह आक्रोशित हो गए और रांची एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से जाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर बैठ गए.

रांची एयरपोर्ट रोड जाम (ईटीवी भारत)

रांची एयरपोर्ट रोड को जाम कर देने की वजह से जिन यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचना था उनकी मुसीबत बढ़ गई. कई यात्री पैदल ही भागे-भागे एयरपोर्ट की तरफ दौड़ रहे थे ताकि उनकी फ्लाइट ना छूटे. वहीं दूसरी तरफ एयरपोर्ट पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन आम लोगों को समझाकर किसी तरह से जाम हटाने की जुगत में लगे रहे बाद में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर में आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.

6 जून को रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ बैठक आयोजित की गई है, जिसमें नया सरना स्थल बनाने की मांग फैसला होगा. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वरी नाथ आलोक ने बताया कि ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम क्लियर करवा लिया गया है. जाम की वजह से फ्लाइट पकड़ने के लिए जाने वाली यात्रियों को थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा है अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि जिसमें यह पता चले कि किसी यात्री का फ्लाइट छूट गया हो.

Last Updated : May 28, 2024, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details