पटनाःबिहार के पटना में शनिवार की शाम हमला मामले में रामकृपाल यादव ने राजद को दोषी बताया. उन्होंने मीडिया को दिए बयान में आरोप लगाया है कि हार की डर से राजद के लोग हमला करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद के लोग हमारे बेटे और हमारे नेताओं को टार्गेट कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने राजद समर्थक सहित कई लोगों पर केस भी दर्ज कराया है.
"हमारे, हमारे बेटे और कार्यकर्ता को टारगेट कर हमला किया जा रहा है. राजद के लोग हार के डर से ऐसा कर रहे हैं. बिक्रम विधायक सिद्धार्थ, दानापुर और पालीगंज के साथ धनरूआ के गांव में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. यह हमला चुनाव प्रचार के दौरान ही किए जा रहे हैं. चुनाव जीतने के बाद कितने हमले होंगे इसका डर मुझे सता रहा है."-रामकृपाल यादव, एनडीए प्रत्याशी, पाटलिपुत्र
कई जगह मारपीट की घटनाः रामकृपाल यादव ने बताया कि पाटलिपुत्रा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में भी झड़प हुई. दानापुर में वोटिंग के दौरान तकियापर नगर परिषद कार्यालय बूथ संख्या 179 से 181 पर भाजपा कार्यकर्ता कर्मवीर सिंह मतदाताओं को पर्ची मशीन से पर्ची बनाकर दे रहे थे. इसी दौरान आधा दर्जन राजद समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की. बचाने गए ब्रजेश को भी पीटा गया. घायल कर्मवीर को सगुना मोड निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.