रामगढ़ः झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर रामगढ़ पुलिस नशीले पदार्थ बेचने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पुलिस ने शहर में प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 300 पीस प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किया है. रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने तस्करों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
रांची रोड से पकड़ा गया एक आरोपी
एसपी ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कूटी पर दयानंद भगत उर्फ दुखु साव नामक युवक नशीले इंजेक्शन लेकर बेचने के लिए रांची रोड होते हुए रामगढ़ की तरफ आ रहा है. सूचना मिलने के बाद एक एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. जिसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में रांची रोड के पास मार्बल दुकान के पास पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया.
स्कूटी की तलाशी में 300 पीस इंजेक्शन बरामद
इस दौरान आरोपी की स्कूटी में रखे थैले और डिक्की की तलाशी में करीब 300 पीस प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया. बरामद नशीले इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर तस्कर ने बताया कि उक्त नशीले इंजेक्शन को अन्य अभियुक्त के द्वारा उसे उपलब्ध कराया गया था. जिसकी बिक्री करने के लिए वह हेतू जा रहा था.
औषधि निरीक्षक से करायी गई जांच
पुलिस ने बरामद नशीले इंजेक्शन की जांच रामगढ़ के औषधि निरीक्षक से करायी. औषधि निरीक्षक ने जांच के बाद बताया कि बरामद नशीला इंजेक्शन Sehedule H1 श्रेणी का है. इसे बिना डॉक्टर के परामर्श के नहीं दी जा सकती है. साथ ही बिना औषधि अनुज्ञप्ति के बिक्री नहीं की जा सकती है.