छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में वन विभाग ने 2 एकड़ जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त, बनेगा सामुदायिक भवन, लगेगा साप्ताहिक बाजार - Ramanujganj Forest Department - RAMANUJGANJ FOREST DEPARTMENT

Encroachment in Ramanujganj, Ramanujganj Forest Department बलरामपुर रामानुजगंज जिले में वन भूमि पर कब्जा करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके जवाब में वन विभाग की टीम पिछले कुछ महीनों से लगातार अवैध कब्जे को चिन्हांकित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है. चलगली मोड़ चौराहे के पास वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की.

Encroachment in Ramanujganj
रामानुजगंज में अतिक्रमण (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 4, 2024, 11:46 AM IST

Updated : Sep 4, 2024, 1:17 PM IST

बलरामपुर: रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के चलगली मोड़ चौराहे में वन विभाग ने अतिक्रमण मुक्त कार्रवाई की. विभाग की टीम ने बीट मितगईं पी 3420 अंतर्गत करीब 2 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाया. जमीन पर कब्जा कर खेती की जा रही थी. ग्रामीणों की मांग पर कार्रवाई करते हुए वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद देवगई ग्राम पंचायत को सौंपा गया.

रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में अतिक्रमण पर कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

डिप्टी रेंजर मतिन अहमद ने बताया कि "अतिक्रमण स्थल में जेसीबी के माध्यम से खुदाई का काम करके ग्राम पंचायत को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण मुक्त कराकर देवगईं ग्राम पंचायत को करीब दो एकड़ भूमि सौंपा गया है. इस जमीन पर सामुदायिक भवन निर्माण और साप्ताहिक बाजार लगाने का काम किया जाएगा. "

सामुदायिक भवन और साप्ताहिक बाजार के लिए होगा उपयोग:ग्राम पंचायत देवगईं के स्थानीय ग्रामीणों लंबे समय से चलगली मोड़ चौराहे के किनारे स्थित जमीन पर कब्जे की शिकायत कर रहे थे. लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. लेकिन स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री रामविचार नेताम की पहल पर वन विभाग ने कार्रवाई शुरू की.

वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरविंद प्रजापति ने बताया "ग्रामीणों की बहुत पहले से मांग थी कि क्षेत्र में अतिक्रमण बढ़ रहा है. सार्वजनिक उपयोग के लिए इस भूमि की मांग की गई. इसके लिए कई जगह ग्रामीणों ने आवेदन लगाए. जेसीबी के माध्यम से किनारे पर खुदाई कर संरक्षित किया जा रहा है. यह जमीन ग्राम पंचायत देवगईं को सौंपा गया है. इसका उपयोग सामुदायिक भवन निर्माण करने और साप्ताहिक बाजार लगाने के लिए किया जाएगा."

मैनपाट में वन भूमि पर दबंगों के कब्जे का आरोप ! ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्ती , शासकीय भूमि हुई कब्जा मुक्त - Encroachment in Sonhat
कांकेर में नशेड़ियों की आई शामत, पुलिस ने नशा करने और बेचने वालों को दबोचा - Drug addicts and Smuggler
Last Updated : Sep 4, 2024, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details